उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

दो वर्ष बाद रामघाट और दशहरा मैदान पर होगा रावण दहन

  • रावण बनाने का काम अंतिम दौर में-रेडिमेड पुतलों की दुकानें भी लगेगी

उज्जैन। कोरोना के कारण अन्य त्योहारों की तरह शहर में लगातार दो साल दशहरा उत्सव फीका रहा था। इस बार शिप्रा तट तथा दशहरा मैदान पर होने वाले रावण दहन कार्यक्रमों में लाखों लोगों की भीड़ उमड़ेगी। दोनों जगह आतिशबाजी के साथ 101 फीट ऊंचे रावण के पुतले तैयार किए जा रहे हैं। इसके अलावा शहर में कई जगह रावण दहन होंगे। बाजार में रेडिमेड रावण के पुतलों की दुकानें भी लगेंगी। आगामी 5 अक्टूबर को विजयादशमी का पर्व आ रहा है। इस दिन बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा उत्साह के साथ मनाया जाएगा। शहर में दशहरे वाले दिन दो प्रमुख स्थानों पर रावण दहन के बड़े कार्यक्रम होते हैं। कोरोना के कारण पिछले दो साल से शिप्रा तट तथा दशहरा मैदान पर दशहरा उत्सव का सांकेतिक आयोजन किया गया था और प्रतिबंधों के चलते लोगों ने घरों में रहकर ऑनलाइन रावण दहन कार्यक्रम देखे थे। इस बार ऐसा कोई बंधन नहीं है और नदी पर स्व. प्रेमनारायण यादव तथा दशहरा मैदान पर स्व. लाला अमरनाथ की स्मृति में दशहरा उत्सव की तैयारी चल रही है।


दोनों जगह रावण के 101 फीट ऊंचे पुतले तैयार किए जा रहे हैं और देवास तथा शिवपुरी व अन्य जिलों से आए कलाकार रंग-बिरंगी आतिशबाजी की तैयारी भी कर रहे हैं। इसके अलावा अगले दिन बासी दशहरे तक शहर में शास्त्री नगर, नानाखेड़ा सहित आधा दर्जन इलाकों में रावण दहन के कार्यक्रम रखे जाएंगे जिनमें लाखों लोग पहुंचेगें। बच्चों के लिए इस बार भी शहर में कई जगह रेडिमेड रावण के पुतलों की दुकानें खुलने की तैयारी है, जहां 500 रुपए से लेकर 5 हजार रुपए तक कीमत के रावण के पुतले बेचे जाएंगे।

Share:

Next Post

भस्मारती में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या घटी

Sat Oct 1 , 2022
1600 में से हो पा रही है 1 हजार तक सीटों की बुकिंग-श्रावण मास में दो से तीन माह पहले हो रही थी ऑनलाइन बुकिंग उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण मास के दौरान भस्मारती के लिए श्रद्धालुओं को दो से तीन माह तक की ऑनलाइन एडवांस बुकिंग होने से परेशानी हो रही थी, लेकिन पिछले […]