खेल

विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा भी नहीं तो फिर किस खिलाडी को मिल सकती है जिम्मेदारी, जानिए

नई दिल्ली। विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया की टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी से भी इस्तीफा दे चुके है। कोहली ने कप्तानी कार्यकाल में खोली टीम इंडिया (Team India) को टेस्ट रैंकिंग में नंबर-7 से नंबर-1 टीम पर लेकर आये है। इस साल टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के बाद कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का कार्यकाल खत्म होने के साथ ही कोहली ने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद उन्हें बीसीसीआई (BCCI) ने वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया. यहीं से कोहली और बोर्ड के बीच अनबन की खबर सामने आने लगी।अब वे टीम के साथ बतौर खिलाड़ी जुड़े रहेंगे। 19 जनवरी से शुरू होने जा रही वनडे सीरीज से कोहली एक बार फिर मैदान पर बतौर खिलाड़ी के रूप में दिखाई देंगे।

अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि विराट कोहली के बाद किसे टेस्ट टीम का कप्तान कोण होगा।जानकारी के मुताबिक, कोहली की जगह केएल राहुल (KL Rahul) कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कई बार चोटिल हो चुके हैं। यह बात उनके खिलाफ जा सकती है। इस कठिन समय में शायद ही बोर्ड रोहित को कमान कमान सम्हालने का मौका दे। ऑफ स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) भी इस रेस में हैं, जो भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं। लेकिन गेंदबाजों को लेकर एक तरह का पूर्वाग्रह रहा है।

बता दे कि टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। अगर रहाणे अच्छी फॉर्म में रहते तो टीम को ऑस्ट्रेलिया में शानदार जीत दिलाने के बाद वे टेस्ट टीम के कप्तान बनने के करीब होते। इस पर कोई बहस नहीं होती। लेकिन दोनों खिलाड़ियों की टीम में जगह अब पक्की नहीं है। फरवरी-मार्च में श्रीलंका के खिलाफ (India vs Sri Lanka) 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इन दाेनों का चुना जाना मुश्किल है। वही श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी और शुभमन गिल भी इस रेस में शामिल हैं।

Share:

Next Post

पाकिस्तान के सामने अगले तीन महीने अहम, PM के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी

Sun Jan 16 , 2022
इस्लामाबाद । पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Prime Minister Imran Khan) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की विपक्षी दल तैयारी कर रहे हैं। इस बीच पाक गृह मंत्री शेख राशिद (Home Minister Sheikh Rashid) ने दावा किया है कि इमरान खान कार्यकाल पूरा करेंगे। पाकिस्तान के सामने अगले तीन महीने बेहद अहम हैं, इसके […]