इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पांच ज्वेलर्स की दो सौ किलो से अधिक चांदी लेकर भागा एजेंट

  • सराफा के ज्वेलर्स से माल लेकर छोटे शहरों में जाकर बेचता था आरोपी

इन्दौर (Indore)। सराफा (Sarafa) के एक ज्वेलर्स की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीन एजेंट के खिलाफ केस दर्ज किया है। बताते है कि वह एक नहीं पांच से अधिक ज्वेलर्स (more jewelers) की दो सौ किलो से अधिक चांदी लेकर भागा है। अब पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। सराफा पुलिस ने कल महावीर ज्वेलर्स के मालिक हिम्मतसिंह छाजेड़ (Himmat Singh Chhajed) की रिपोर्ट पर एजेंट इंद्रकुमार वर्मा, आकाश और राजकुमार के खिलाफ 57 किलो चांदी की अफरा-तफरी का केस दर्ज किया है।


वह घर और दुकान बंद कर परिवार सहित गायब है। बताते है कि ये लोग एक ही परिवार के है और सालों से सराफा के व्यापारियों से चांदी के जेवर लेकर प्रदेश के छोटे शहरों में बेचते थे, बचा हुआ माल वापस लाकर देते थे। इनके बीच इस तरह का एग्रीमेंट होता था। जिसका कुछ लोग बिल बनाकर देते थे। लौटने पर जो माल बचा रहता, उसको हटा कर बचे हुए माल का बिल बनाकर देते थे। इसका भी उन्होंने फायदा उठाया और पांच से अधिक व्यापारियों से लगभग 200 किलो चांदी के जेवरात ले गए और फिर चंपत हो गए। अब पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। उनके मोबाइल फोन बंद है। इसके चलते उनके रिश्तेदारों की जानकारी जुटाई जा रही है।

Share:

Next Post

रक्तचाप की दवा की 34 हजार शीशियां US से वापस मंगाईं, बायोफ्यूल बनाने के लिए काम करेंगे ये देश

Sun Feb 12 , 2023
नई दिल्ली। भारतीय फार्मा कंपनी सन फार्मा ने अमेरिकी बाजारों से अपनी एक जेनेरिक दवा की 34 हजार शीशियां वापस मंगवाई हैं। डिल्टियाजेम हाइड्रोक्लोराइड नामक यह दवा उच्च रक्तचाप, एन्जाइना (सीने में दर्द) और दिल की धड़कन में अनियमितताएं होने पर कैप्सूल के रूप में ली जाती है। यह अमेरिका में हुए डिजोल्यूशन टेस्ट (विघटन […]