बड़ी खबर राजनीति

आंदोलनकारी किसानों से खुद चर्चा करें प्रधानमंत्री : संजय राऊत

मुंबई। शिवसेना के प्रवक्ता एवं राज्यसभा सदस्य संजय राऊत ने कहा कि आंदोलनकारी किसानों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को खुद चर्चा करनी चाहिए। किसान शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे हैं, जबकि सरकार उन पर बल प्रयोग कर रही है।

सांसद राऊत ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि इससे पहले प्रधानमंत्री खुद कहते थे कि किसानों पर अत्याचार सहन किया जाएगा। अब उन पर बल प्रयोग किया जा रहा है। पंजाब के किसानों ने जिस तरह शांतिपूर्वक अपना आंदोलन जारी रखा है, उससे विश्व में किसानों के आंदोलन की सराहना हो रही है। इस आंदोलन ने विश्व में एक अलग राह दिखाई है, लेकिन इन्हीं किसानों पर सरकार आतंकवादी, नक्सलवादी और देशद्रोही समझकर बलप्रयोग कर रही है। यह ठीक नहीं है।

राऊत ने कहा कि किसान अन्नदाता हैं। देश की आर्थिक व्यवस्था किसानों पर टिकी हुई है, इसलिए प्रधानमंत्री को खुद आगे आकर किसानों से चर्चा करनी चाहिए। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

आनन्द शर्मा बोले- किसानों पर की गई हिंसा 'राष्ट्रीय शर्म'

Mon Nov 30 , 2020
नई दिल्ली। कृषि कानूनों को खेती-किसानी के खिलाफ बता आन्दोलन कर रहे किसानों के समर्थन में कांग्रेस पार्टी भी खुलकर आ गई है। आज से कांग्रेस ने स्पीक अप फ़ॉर फ़ार्मर्स नाम से एक ऑनलाइन कैम्पेन भी शुरू किया है। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता आनन्द शर्मा केंद्र सरकार से तीन कृषि कानूनों को […]