नई दिल्ली । आगरा (Agra) में पैराजंपिंग (Parajumping) के दौरान हादसा हो गया है। विमान (plane) से कूदे 12 में से एक जवान (soldier) का पैराशूट (Parachute) नहीं खुला और वह 1500 फीट की ऊंचाई से सीधे एक खेत में गिर गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई है। आगरा के ड्रॉप जोन मलपुरा में हादसा हुआ है। जवान के शव को सेना के अस्पताल लाया गया है। अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। एयरक्राफ्ट ने मुंबई से उड़ान भरी थी। सेना के अधिकारियों के अनुसार मुंबई से 12 जम्पर पंक्ति के साथ एइन 32 एअरक्राफ्ट ने उड़ान भरी थी। आगरा के ड्रॉप जोन मलपुरा में सभी जंपर ने एक साथ कूदे थे।
घटना सुबह करीब नौ बजे की है। 11 जवान तो वापस मैदान पर आ गए। लेकिन शिमोगा (कर्नाटक) के संकूरू, भीमनाकेरे निवासी जूनियर वारंट ऑफिसर मंजूनाथ लापता थे। इसके बाद एयरफोर्स कर्मियों में खलबली मच गई। तत्काल पुलिस को जानकारी दी गई। सेना की टीम और पुलिस मंजूनाथ की तलाश में जुट गई। पैरा ड्रापिंग जोन के आसपास सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। मलपुरा पुलिस के अनुसार गांव सुतेंडी में किसान राम जीवन के गेहूं के खत में मंजूनाथ पड़े मिले। उन्हें तत्काल मिलिट्री हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि मंजूनाथ चार माह पहले ही हिंडन एयरबेस से स्थानांतरण पर आगरा आए थे। सरकारी आवास में अपनी पत्नी के साथ रहते थे। पुलिस का कहना है कि आशंका व्यक्त की जा रही है कि पैराशूट नहीं खुलने से हादसा हुआ। इसकी जांच एयरफोर्स अपने स्तर से करती है। पुलिस का इस जांच से कोई लेना-देना नहीं रहता है। हादसे की सूचना पर एसीपी सैंया देवेश सिंह फोर्स के साथ मौके पर आ गए थे। एयरफोर्स की टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved