बड़ी खबर

अहमदाबाद में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन वाले 4 मरीज, एसवीपी अस्पताल में भर्ती

अहमदाबाद । ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन से पीड़ित चार नए मरीज अहमदाबाद में पाए गय़े हैं। इन्हें इलाज के लिए एसवीपी अस्पताल, अहमदाबाद में भर्ती कराया गया है।

22 दिसम्बर को यूके से आई एयर इंडिया की फ्लाइट में 175 यात्री थे, जिसमें गुजरात के 11 यात्री शामिल थे। इन सभी यात्रियों का हवाई अड्डे पर आरटी-पीसीआर परीक्षण किया गया। इन यात्रियों के रक्त के नमूने पुणे प्रयोगशाला में भेजे गए। उनमें से चार की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है जबकि बाकी की रिपोर्ट लंबित हैं।

महानगर निगम प्रशासन की टीमों ने एक महीने में ब्रिटेन से पहुंचे लगभग 350 यात्रियों को ट्रैक किया है। परीक्षण के बाद आठ और यात्रियों की रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस प्रकार शहर में ब्रिटेन से आए कुल 12 पॉजिटिव रोगी मिले हैं। इनमें से आठ मरीज मूल रूप से अहमदाबाद के हैं और चार मरीज अहमदाबाद शहर के बाहर के हैं। इनमें से 11 मरीजों का एसवीपी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ब्रिटेन के नए कोरोना स्ट्रेन के बारे में, एम्स, दिल्ली के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा, “यह बहुत संक्रामक है और हमें अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है।” अहमदाबाद सिविल अस्पताल के एमएस डॉ राकेश जोशी ने नए स्ट्रेन के बारे कहा कि ब्रिटेन का नया कोरोना स्ट्रेन घातक है। नए स्ट्रेन को लेकर सतर्कता और भी आवश्यक है। कोरोना म्यूटेशन में बदलाव अधिक चिंताजनक लगता है। सरकार और डॉक्टर भी नए स्ट्रेन पर नजर रख रहे हैं।

Share:

Next Post

Update...किसान आंदोलन : वार्ता में सहमति नहीं बनने पर 6 को ट्रैक्टर मार्च

Sat Jan 2 , 2021
नई दिल्ली । केंद्र के तीन नय कृषि कानूनों को वापस लिए जाने का मांग को लेकर सिंघु बॉर्डर पर बैठे किसानों का धरना शनिवार को 38वें दिन में प्रवेश कर गया। इस बीच शनिवार को किसान संयुक्त मोर्चा ने ऐलान किया है कि अगर चार जनवरी को सरकार के साथ वार्ता में भी कोई […]