उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

भैरवगढ़ जेल के 19 कैदियों में एड्स, एक महिला भी शिकार

  • 2600 कैदियों की जांच के दौरान हुआ खुलासा

उज्जैन। केन्द्रीय भैरवगढ़ जेल में बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान 19 बंदियों में घातक बीमारी एड्स के लक्षण मिले हैं। इसको लेकर जेल प्रशासन सक्रिय है। अब जेल में विशेष शिविर लगाकर कैदियों को जागरूक किया जा रहा है। डॉ. राकेश मीणा ने बताया कि पिछले दिनों सेंट्रल जेल में 2600 कैदियों, जिनमें 100 महिला बंदी भी हैं, उनके स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ अलग-अलग जांच कराई गई थी। हाल ही में जो रिपोर्ट आई है उसमें चौंकाने वाले आंकड़े प्रकाश में आए हैं। जेल में स्थित अस्पताल के डॉक्टर मीणा के मुताबिक जेल में सजा काट रहे कैदियों की स्वास्थ्य संबंधी सांकेतिक जांच कराई गई, जिसमें कुल 18 पुरुष कैदियों तथा एक महिला कैदी में घातक एड्स बीमारी के लक्षण मिले।


फिर ब्लड के सैंपल लिए गए और जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें सभी कैदियों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इन सभी संबंधित कैदियों की स्क्रीनिंग भी कराई गई थी। बताया जा रहा है कि जेल में इस समय टीबी का 1 तथा शुगर के सवा सौ मरीजों का उपचार चल रहा है। गत दिवस सेंट्रल जेल में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर कैदियों को एड्स के प्रति जागरुक किया गया। जेल अधिकारियों ने बताया कि समय-समय पर जेल में शिविर लगाकर परीक्षण कराया जा रहा है, ताकि घातक बीमारियों से कैदियों का बचाव किया जा सके।

Share:

Next Post

आँख बंद करके नाम नहीं जोड़े जाएँगे मतदाता सूची में, घर जाकर जाँच होगी

Thu Dec 8 , 2022
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कलेक्टर ने कल निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों को दिए निर्देश उज्जैन। हर विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदाता के नाम सुधार हेतु आए 20 आवेदनों में से जवाबदार अधिकारियों को कम से कम 5 का मौके पर जाकर सत्यापन करना होगा। कल हुई निर्वाचन संबंधी बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों […]