इंदौर न्यूज़ (Indore News)

हैदराबाद से मरीज को लेकर एयर एम्बुलेंस पहुंची इंदौर, यात्री विमान को 15 मिनट हवा में रोका

इंदौर के अस्पताल में शिफ्ट करने के बाद रविवार सुबह एयर एम्बुलेंस मेडिकल टीम को लेकर दिल्ली रवाना हुई
इंदौर।   प्रदेश की आर्थिक राजधानी (Financial Capital) अब बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की वजह से मेडिकल राजधानी (Medical Capital) भी बनती जा रही है। यहां उपचार के लिए देश के प्रमुख शहरों से मरीज पहुंच रहे हैं। शनिवार दोपहर एक एयर एम्बुलेंस (Air Ambulance) एक गंभीर कोरोना मरीज ( Corona Patient) को लेकर इंदौर एयरपोर्ट (Airport) पर पहुंची। वहीं रविवार सुबह यह विमान मेडिकल टीम के साथ वापस हैदराबाद (Hyderabad) रवाना हुआ। एयर एम्बुलेंस के आने पर एक अन्य यात्री विमान को 15 मिनट से हवा में ही चक्कर लगवाए गए।
प्रभारी एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रबोध शर्मा ( Prabodh Sharma) ने बताया कि शनिवार दोपहर 2.20 बजे एक विशेष एयर एम्बुलेंस हैदराबाद से इंदौर पहुंची। विमान में हैदराबाद का ही एक मरीज सवार था, जिसे बेहतर उपचार के लिए इंदौर लाया गया था। मरीज को लेने के लिए एयरपोर्ट पर हॉस्पिटल की एम्बुलेंस पहले से मौजूद थी। मरीज को एम्बुलेंस में शिफ्ट करने के बाद हॉस्पिटल (Hospital) भेजा गया। एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि यह एम्बुलेंस रात को इंदौर में ही रुकी और रविवार सुबह मेडिकल टीम के साथ वापस हैदराबाद रवाना हुई।


एयर एम्बुलेंस के लिए रूटीन फ्लाइट को 15 मिनट हवा में ही चक्कर लगवाए
एयर एम्बुलेंस (Air Ambulance) को सामान्य यात्री उड़ानों की अपेक्षा प्राथमिकता पर उतारा जाता है, क्योंकि उसमें मरीज होता है। रविवार को एयर एम्बुलेंस (Air Ambulance) के आने पर भी ऐसा ही किया गया। इस समय स्टार एयर का एक विमान किशनगढ़ से इंदौर आ रहा था, लेकिन एयर एम्बुलेंस (Air Ambulance) को प्रायोरिटी लैंडिंग करवाने के लिए एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने इस विमान को कुछ देर लैंडिंग की अनुमति न देते हुए हवा में चक्कर लगाने के निर्देश दिए। एयर एम्बुलेंस (Air Ambulance) के उतरने के बाद यह विमान 2.45 बजे उतरा गया।

Share:

Next Post

बारिश के कारण 3 ट्रेनें निरस्त

Sun Aug 8 , 2021
इंदौर। ग्वालियर-चंबल (gwalior-chambal) में हुई बारिश (Rain) के बाद भले ही पानी (Water)  का स्तर कम हो रहा है, लेकिन रेल (Train) यातायात (Traffic) अभी दो-चार दिन शुरू होने में संदेह हैं, क्योंकि अधिकांश जगह पटरियों (Track)  के नीचे से मिट्टी ही बह गई है। इस कारण आज फिर तीन ट्रेनें निरस्त करना पड़ी है। […]