ज़रा हटके विदेश

इस्तेमाल किए अंडरवियर बेच सैलरी से ज्‍यादा कमा रही एयर होस्टेस, छोड़ दी नौकरी

लंदन। ब्रिटेन(Britain) की एक पूर्व फ्लाइट अटेंडेंट (former flight attendant) ने खुलासा किया है कि वह वह अपने इस्तेमाल किए गए अंडरवियर को बेचकर (selling used underwear) इतना पैसा कमाने लगी (earning money) कि वो अपनी एयर होस्टेस की पूर्णकालिक नौकरी छोड़ने में सक्षम हो गई.
26 साल की एयर होस्टेस जैस्मीन पिंक(air hostess jasmine pink) ने कहा कि 12 घंटे की शिफ्ट और अपने सोने के समय में लगातार बदलाव के साथ वो सहज नहीं थी. इसके बाद उसने इस्तेमाल किए गए अंडरवियर(underwear) के लिए बाजार की खोज की जिसमें उसे सफलता मिली और दो साल बाद ही इतनी आमदनी होने लगी कि उन्हें अब नौकरी की जरूरत नहीं रही.



जैस्मीन पिंक(jasmine pink) ने बताया कि इसके लिए उन्होंने खाली समय का उपयोग करते हुए अजीब सामग्री बनाने और इस्तेमाल की गई अवांछित वेबसाइट सोफिया ग्रे पर खरीदारों के साथ बात करने की कोशिश की. पूर्व एयर होस्टेस ने बताया, “मै एक सब्सक्रिप्शन बेस्ड वेबसाइट के लिए काम करना शुरू किया जिससे मुझे कम समय में काफी पैसे मिलने लगे.
जैस्मीन पिंक(jasmine pink) ने कहा, “मैं अधिक पैसा बनाने के अन्य तरीकों को खोज रही थी जिस क्रम में मैं सोफिया ग्रे वेबसाइट तक पहुंच गई.”
जैस्मीन पिंक(jasmine pink) ने पहली बार एक महीने में 2,200 पाउंड यानी की 2,27,193 रुपये कमाया जब वह एक फ्लाइट अटेंडेंट के रूप में काम कर रही थी, लेकिन अंडरवियर बेचने से वो एक झटके में 1500 पाउंड यानी 1,54,904 रुपये कमा लिए.
पूर्व एयर होस्टेस ने बताया की इसके बाद उनके यूज्ड अंडरवियर की डिमांड बढ़ती गई है और ग्राहक अधिक से अधिक पैसा देने के लिए भी तैयार हो गए. अब वह एक महीने में एक अंडरवियर बेचकर 3,000 पाउंड कमा सकती है.

Share:

Next Post

Himachal: लापता हुए 17 ट्रैकर्स में से 11 की मौत, 2 की बची जान, 4 अब भी लापता

Sat Oct 23 , 2021
किन्नौर। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में लापता हुए पर्यटकों, कुलियों और गाइडों सहित 17 ट्रैकर्स (Trackers) के समूह में से 11 लोगों की मौत हो चुकी है। इन लोगों के लापता होने की सूचना मिलने के बाद, वायु सेना (Air Force) ने लमखागा दर्रे (Lamkhaga Pass) पर बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया और […]