बड़ी खबर व्‍यापार

एयर इंडिया का विमान ए350 मुंबई से दुबई के लिए एक जून से भरेगा उड़ान

नई दिल्ली (New Delhi)। टाटा (Tata-led) की अगुवाई वाली एयर इंडिया (Air India) 01 जून से मुंबई से दुबई (Mumbai to Dubai) के लिए अपने अत्याधुनिक एयरबस ए350 (Airbus A350) से उड़ान भरेगी। एयरलाइन (Airline) के एयरबस ए350 (Airbus A350) का ये दूसरा अंतरराष्ट्रीय मार्ग (International route) है।


एयर इंडिया ने मंगलवार को एक्स पोस्ट में बताया कि अब इंतजार खत्म हुआ। मुंबई से दुबई के लिए उड़ानें एक जून, 2024 से शुरू होंगी। बुकिंग अब खुली हैं। मुंबई और दुबई के बीच अपनी अगली यात्रा पर अत्याधुनिक एयरबस ए350 का अनुभव लें।

कंपनी ने बताया कि एयर इंडिया मुंबई-दुबई मार्ग पर अपना बिल्कुल नया एयरबस ए350-900एक्सडब्ल्यूबी विमान लॉन्च कर रही है, जो नए एयरबस विमानों के लिए दूसरा अंतरराष्ट्रीय मार्ग है। उल्लेखनीय है कि कंपनी को नया विमान दिसंबर 2023 में एयर इंडिया को मिले 20 विमानों में से पहला है। ये मार्ग यात्रियों को तीन श्रेणी के केबिनों- बिजनेस, प्रीमियम इकोनॉमी या इकोनॉमी क्लास से से चुनने का विकल्प प्रदान करेगा। इसकी क्षमता 316 यात्रियों की है।

Share:

Next Post

धारः भोजशाला में एएसआई सर्वे के 61वें दिन भी जारी रहा खुदाई का काम

Wed May 22 , 2024
– भीतरी भाग में की गई वीडियोग्राफी-फोटोग्राफी भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय (Madhya Pradesh High Court) की इंदौर खंडपीठ (Indore Bench) के आदेश पर धार की ऐतिहासिक भोजशाला (historical Bhojshala of Dhar) में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) विभाग (Archaeological Survey of India (ASI) Department) का सर्वे (Survey) मंगलवार को 61वें दिन भी जारी रहा। एएसआई […]