देश

गुरुग्राम , नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में

नोएडा । राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के फरीदाबाद, गुड़गांव, नोएडा, ग्रेटर नोएडा व गाजियाबाद में रविवार को वायु गुणवत्ता (Air quality) ‘खराब’ दर्ज की गई.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, दिल्ली से सटे पांच शहरों में पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर भी बहुत ज्यादा रहा.

शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.

सीपीसीबी की समीर ऐप के अनुसार, रविवार शाम चार बजे हरियाणा के फरीदाबाद में 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 236 रहा जबकि यह गुड़गांव में 242 दर्ज किया गया. इसी तरह से उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक्यूआई 238 रहा जबकि ग्रेटर नोएडा में यह 273 और गाजियाबाद में 300 दर्ज किया गया.

शनिवार को एक्यूआई फरीदाबाद में 171, गुड़गांव में 204, नोएडा में 233, ग्रेटर नोएडा में 266 और गाजियाबाद में 240 दर्ज किया गया था. सीपीसीबी ने कहा कि एक्यूआई के “खराब” श्रेणी में रहने से लोगों को सांस लेने में दिक्कत जैसी परेशानियां हो सकती हैं.

Share:

Next Post

2020 में MP में 26 बाघों की मौत, वन मंत्री ने कहा- मृत्यु दर से ज्यादा है जन्म दर

Sun Nov 29 , 2020
भोपाल । राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (National Tiger Conservation Authority) के अनुसार ‘टाइगर स्टेट’ (Tiger state) का दर्जा प्राप्त मध्य प्रदेश में वर्ष 2020 में अब तक 26 बाघों की मौत हो चुकी है. मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने कहा कि पिछले छह वर्षों में राज्य में बाघों की औसत मृत्यु दर […]