बड़ी खबर

अजय माणिकराव खानविलकर को नियुक्त किया गया भारत का नया लोकपाल

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के पूर्व न्यायाधीश ए एम खानविलकर (Ajay Manikrao Khanwilkar) लोकपाल का नया अध्यक्ष (Lokpal New President) नियुक्त किया गया है. खानविलकर लोकपाल के दूसरे अध्यक्ष (Lokpal 2nd President) होंगे. उनके साथ न्यायाधीश लिंगप्पा नारायण स्वामी, न्यायाधीश संजय यादव, न्यायाधीश ऋतु राज अवस्थी, सुशील चंद्रा, पंकज कुमार और अजय तिर्की को लोकपाल का सदस्य नियुक्त किया गया है.


ए एम खानविलकर भारत के दूसरे लोकपाल (Lokpal of India) होंगे. इससे पहले वे मार्च 2000 में बॉम्बे हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में कार्य कर चुके हैं. सुप्रीम कोर्ट में प्रमोट होने से पहले उन्होंने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट और मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में कार्य किया है. आपको बता दें कि इससे पहले लोकपाल के अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश पिनाकी चंद्र घोष थे, जिन्होंने मार्च 2019 से कार्यालय संभाला और मई 2022 में सेवानिवृत्त हुए.

Share:

Next Post

इंदौर में कल 60 से अधिक पेयजल टंकियों से होगा जलप्रदाय प्रभावित

Tue Feb 27 , 2024
इंदौर (Indore)। 27 फरवरी को 2100 एम एम की एम एस पाइप लाइन नये इंटेकवेल के पास मे लाइन फूटने के कारण 11:50 पर नर्मदा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय चरण के के सभी पंप बंद हो गए है सुधार कार्य किया जा रहा है। जलकार्य प्रभारी अभिषेक शर्मा बबलु ने बताया कि जलूद में आज […]