बड़ी खबर

जम्मू-कश्मीर में ड्रोन से गिराई गई एके-47 और नाइट विजन डिवाइस की बरामदगी मामले में युवक गिरफ्तार


जम्मू। जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu-Kashmir Police) ने मंगलवार को कहा कि उसने जम्मू जिले के फलियां मंडल में 2 अक्टूबर को एक ड्रोन द्वारा गिराई गई एक एके-47 राइफल, एक नाइट विजन डिवाइस (AK-47 and Night Vision Device) और तीन मैगजीन की बरामदगी के सिलसिले में (In the recovery) एक युवक को गिरफ्तार किया (Youth arrested) है। उसकी पहचान कश्मीर के वेरीनाग अनंतनाग के रहने वाले इरफान अहमद भट के रूप में हुई है।


पुलिस ने कहा, “उसने कबूल किया है कि वह हैंडलर्स (भारत के खिलाफ काम करने वाले आतंकियों के आका) के संपर्क में है और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़ा है।”
पुलिस ने कहा, “वह यहां खेप लेने आया था (जो पहले से ही पुलिस द्वारा जब्त कर ली गई है, जिसमें एक एके सीरीज राइफल, 3 मैगजीन, 30 राउंड और एक ऑप्टिकल साइट शामिल है)।”
पुलिस ने कहा, “ड्रोन से गिराए गए हथियारों के मामले में जम्मू जिले के सतवारी पुलिस स्टेशन में पहले से ही एक प्राथमिकी दर्ज है।”

अतीत में केंद्र शासित प्रदेश में सक्रिय आतंकवादियों के लिए जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तान से ड्रोन द्वारा हथियार गिराए जाने के कई मामले सामने आए हैं।
पिछले कुछ महीनों में सीमा पार आतंकवादियों और उनके आकाओं के मंसूबों को नाकाम करते हुए कई हथियार बरामद किए गए हैं।

Share:

Next Post

बच्‍चों के दिमाग को तेज करनें में लाभकारी होंगी ये चीजें, डाइट में जरूर करें शामिल

Tue Oct 12 , 2021
बच्‍चे को शारीरिक और मानसिक (Physically And Mentally Strong) रूप से हेल्दी रखने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है उनका खानपान कैसा है। डाइट एक्सपर्ट बताती हैं कि बच्चों को मानसिक रूप से तेज बनाने के लिए उनकी डाइट में ऐसी चीजों को शामिल करना चाहिए, जो सीधे ब्रेन (Brain) को भरपूर पोषण देती […]