देश

अखिलेश यादव बोले- यूपी में सरकार बनते ही शहीद किसानों के परिजनों को देंगे 25 लाख रुपये

नई दिल्‍ली। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव(Samajwadi Party President Akhilesh Yadav) ने भी ट्वीट कर शहीद किसानों को किसान शहादत सम्मान राशि (Kisan Martyrdom Award) देने का ऐलान किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 2022 में समाजवादी पार्टी (SP) की सरकार(Government) के आते ही किसान आंदोलन(Kisan andolan) के शहीदों को 25 लाख की शहादत सम्मान राशि (Martyrdom honor amount of 25 lakhs to the martyrs) दी जाएगी.
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, ”किसान का जीवन अनमोल होता है क्योंकि वो ‘अन्य’ के जीवन के लिए ‘अन्न’ उगाता है. हम वचन देते हैं कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार आते ही किसान आंदोलन के शहीदों को 25 लाख की ‘किसान शहादत सम्मान राशि’ दी जाएगी.



बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) हाल ही में देश को संबोधित करते हुए कहा था कि सरकार तीनों कृषि कानूनों को सरकार वापस लेगी और एमएसपी से जुड़े मुद्दों पर विचार करने के लिए समिति बनाएगी.

आंदोलन जारी रहेगा:टिकैत
वहीं कैबिनेट मीटिंग में तीनों कृषि बिल वापसी को मंजूरी मिलने की खबर आते ही राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि, ” यह सही है. सरकार ने हमारी बात सुन ली है लेकिन आंदोलन अभी जारी रहेगा क्योंकि एमएसपी पर मांग पूरी होना बाकी है.” राकेश टिकैत ने कहा कि आंदोलन समाप्त नहीं होगा जो मांगे हैं वह बरकरार हैं, सरकार कुछ भी कहती रहे नीतियां बदलती रहे लेकिन जब तक किसान और सरकार की मीटिंग नहीं होगी आंदोलन खत्म करने के कोई संकेत नहीं हैं. टिकैत ने कहा कि सरकार को अभी मैंने 4 दिन पहले ही पत्र जारी किया था. बातचीत के लिए प्रधानमंत्री ही आकर संबोधन करेंगे.

Share:

Next Post

UP: Police भर्ती परीक्षा देकर लौट रही युवती को अगवा कर चलती कार में गैंगरेप, हाईवे किनारे फेंका

Thu Nov 25 , 2021
मथुरा। उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के कोसीकलां (Kosikalan) में एक युवती के साथ गैंगरेप (Gang rape) की खबर ने पूरे पुलिस महकमे को झकझोर दिया है। जानकारी के अनुसार पीड़िता कोसीकलां की ही रहने वाली है और आगरा में पुलिस भर्ती परीक्षा (police recruitment exam ) देने के लिए गई थी। वहां से लौटते समय कुछ […]