उत्तर प्रदेश बड़ी खबर राजनीति

CM योगी पर अखिलेश यादव का तंज- ‘क्‍या CM कंप्रेसर हैं जो गर्मी को ठंडा कर देंगे?’


बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर हो गई हैं. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) गुरुवार को बुलंदशहर पहुंचे और एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर तंज कसते हुए कहा कि सीएम योगी कोई कंप्रेसर नहीं जो ठंडा कर देंगे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने कहा कि योगी आदित्यनाथ हमें जितनी धमकी देंगे, हम उतने ही मजबूत होंगे. गठबंधन की सरकार बनी तो गर्मी नहीं भर्ती होगी. हमारा मुद्दा युवाओं का रोजगार और किसानों की खुशहाली है.

अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा, ‘बुलंदशहर की बेटी के दोषियों को सरकार जल्दी से जल्दी गिरफ्तार करे. सरकार ने पुलिस रिस्पांस के लिए 112 का नाम बदल दिया. पहले तय था कि 10 मिनट में पुलिस पहुंच जाए, लेकिन भाजपा सरकार ने इसे कबाड़ा कर दिया.’


योगी जी, क्या कंप्रेशर हैं: अखिलेश
बुलंदशहर में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने योगी आदित्यनाथ के मई और जून में भी शिमला बनाने के बयान पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि योगी जी, क्या कंप्रेशर हैं जो सबको ठंडा कर देंगे. इस मामले पर राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख जयंत चौधरी पहले ही सीएम योगी पर पलटवार कर चुके हैं. जयंत चौधरी ने कहा था कि लगता है पिछले सप्ताह आई शीतलहर में इन्हें ठंड लग गई है.

सीएम योगी ने क्या कहा था?
बता दें कि हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सपा प्रत्याशी नाहिद हसन के कुछ समर्थकों की ओर से दी गई धमकी को लेकर कहा था कि कैराना और मुजफ्फरनगर में फिर लोग गर्मी दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा था, ‘जो दंगा के मंसूबे के साथ अपना सिर उठाने का प्रयास कर रहे हैं, 5 सालों तक ये सभी लोग बिलों में घुसे थे. दुबके थे, जब सब्जी के लिए निकलते थे और पुलिस पकड़ती थी तो अगले दिन गले में तख्ती लेकर आता था कि साहब बख्श तो सब्जी बेचकर गुजारा कर लेंगे, 10 मार्च के बाद फिर उनके गलों में तख्ती दिखेगी. ये गर्मी जो अभी कैराना और मुजफ्फरनगर में कुछ जगहों पर दिख रही है, शांत हो जाएगी, क्योंकि गर्मी कैसे शांत होगी… ये तो मैं मई और जून में भी शिमला बना देता हूं,’

Share:

Next Post

प्रदेश में अगले तीन साल के भीतर खत्म होगा क्षय रोग

Thu Feb 3 , 2022
स्टेट टीबी फोरम की वर्चुअल बैठक में लक्ष्य निर्धारित भोपाल। प्रदेश में वर्ष 2025 तक क्षय उन्मूलन के निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध वर्ष 2024 तक लक्ष्य प्राप्त करने का प्रयास किया जाएगा। स्वास्थ्य आयुक्त सुदाम खाड़े की उपस्थिति में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत आज स्टेट टीबी फोरम की वर्चुवल बैठक में यह निर्णय लिया […]