• img-fluid

    अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज को नहीं मिल रहे दर्शक, भूमि पेडनेकर की फिल्म का बुरा हाल

  • October 07, 2023

    मुंबई: पठान, गदर 2 और जवान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद इस हफ्ते रिलीज हुई अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म मिशन रानीगंज (Mission Raniganj) से फैंस को काफी उम्मीदें थीं. करीब 100 करोड़ के बजट में बनी मिशन रानीगंज पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर फेल साबित हुई. ओपनिंग डे पर मिशन रानीगंज ने बेहद कम कलेक्शन किया. वहीं भूमि पेडनेकर, शहनाज़ गिल, कुशा कपिला और डॉली सिंह की फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग भी बुरी तरह पिट गई. इस फिल्म के लिए कमाई निकाल पाना भी मुश्किल लग रहा है.

    मिशन रानीगंज में अक्षय कुमार की एक्टिंग और फिल्म की कहानी की भले ही तारीफ हो रही हो, लेकिन बॉक्स ऑफिस (box office) पर फिल्म कामयाब होने में नाकाम साबित हो रही है. OMG 2 जैसी शानदार फिल्म देने वाले अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज ने पहले दिन सिर्फ 2.80 करोड़ का कारोबार किया. फिल्म की एडवांस बुकिंग (advance booking) 70-80 लाख की रही, जो काफी कम है.


    सुरेश देसाई (Suresh Desai) के डायरेक्शन में बनी मिशन रानीगंज को पूजा एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में अक्षय कुमार की पत्नी का रोल परिणीति चोपड़ा ने निभाया है. ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें कोल इंजीनियर जसवंत सिंह गिल की कहानी को पर्दे पर दिखाया गया है. जसवंत गिल ने पश्चिम बंगाल के रानीगंज में कोयले की खदान में फंसे 65 मजदूरों को बाहर निकाला था.

    वहीं इस हफ्ते रिलीज हुए भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा. थैंक यू फॉर कमिंग कंप्लीट वुमन ओरिएंटेड फिल्म है. शहनाज गिल की ये दूसरी फिल्म है. थैंक यू फॉर कमिंग का जमकर प्रमोशन करने के बावजूद भी फिल्म 1 करोड़ की कमाई कर पाने में नाकामयाब रही. थैंक यू फॉर कमिंग ने पहले दिन सिर्फ 80 लाख का कलेक्शन किया है.

    Share:

    UP Police भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, अब करना होगा वन टाइम रजिस्ट्रेशन

    Sat Oct 7 , 2023
    लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) भर्ती पुलिस बोर्ड (Police Board) ने 67 हजार पदों पर होने वाली भर्ती से संबंधित प्रक्रिया में एक बड़ा बदलाव किया है. बोर्ड अब इन पदों पर भर्ती होने के इच्छुक कैंडिडेट्स (Candidates) के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (One Time Registration) की सुविधा शुरू करने जा रहा है. उत्तर प्रदेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved