मनोरंजन

आलिया भट्ट ने किया इन नियमों का उल्लंघन हो सकता है एक्‍शन

नई दिल्‍ली। बालीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के खिलाफ क्वारंटीन के नियमों के उल्लंघन (Violation of quarantine rules) को लेकर बीएमसी कार्रवाई कर सकती है. आलिया भट्ट(Alia Bhatt) कोविड नियमों (Covid Rules) को ताक पर रखकर अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए दिल्ली गई थीं. उधर, बीएमसी(BMC) ने करीना कपूर(Kareena Kapoor), अमृता अरोड़ा( Amrita Arora), सीमा खान (Seema Khan ) और महीप कपूर (Maheep Kapoor) के सैंपल्स को जीनोम सिक्वेंसिंग(genome sequencing) के लिए भेजा है जिनकी रिपोर्ट चार पांच दिन में आने की उम्मीद है.



करण जौहर (Karan Johar) के यहां आठ दिसंबर को हुई गैदरिंग में शामिल होनेवाली आलिया भट्ट की RT-PCR रिपोर्ट तो नेगेटिव आई थी. लेकिन कोविड नियमों के तहत आलिया भट्ट को बीएमसी ने सात दिन होम क्वारंटीन रहने को कहा था. लेकिन आलिया भट्ट ने इसकी जरा भी परवाह नहीं करते हुए अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंच गई. बीएमसी ने इस बारे में दिल्ली हेल्थ डिपार्टमेंट को सूचित किया है और अपने अगले कदम के लिए वो आलिया भट्ट के लौटने का इंतजार कर रही है.
बालीवुड की टॉप हीरोइन आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की लाखों की फैंस फोलोइंग है जो आलिया को अपना आइडियल मानती हैं लेकिन आलिया ने होम क्वारंटीन रहने की जगह दिल्ली जाकर ना सिर्फ कोविड नियमों का उल्लंघन किया है बल्कि अपने फैन्स को भी गलत मैसेज दिया है. इस बीच महीप कपूर और शनाया कपूर की कोविड रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने के बाद बीएमसी की टीम मुंबई के जुहू में संजय कपूर के निवास हिरालय पहुंची. PPE किट से लैस बीएमसी कर्मचारियों ने पूरे घर को सैनिटाइज किया.
गौरतलब है कि करण जौहर-रिया कपूर के यहां हुई गैदरिंग में करीना कपूर, अमृता अरोड़ा, सीमा खान और उनके 10 साल के बेटे समेत आठ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. सीमा को फिलहाल अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. वहीं बीएमसी को संजय कपूर और उनके ड्राइवर की कोविड जांच रिपोर्ट का इंतजार है. इस बीच बीएमसी ने करीना कपूर, अमृता अरोड़ा, सीमा खान और महीप कपूर के सैंपल्स को जीनोम सिकवेंसिंग के लिए मुंबई की कस्तूरबा लैब में भेजा है जिसकी रिपोर्ट अगले 4-5 दिन में आ सकती है.

Share:

Next Post

नासा के स्पेसक्राफ्ट ने सूरज को छुआ, कोरोना से होकर गुजरा स्पेसक्राफ्ट

Fri Dec 17 , 2021
वॉशिंगटन । नासा (NASA) ने असंभव से लगने वाले मिशन को कामयाबी के साथ अंजाम दे दिया है और इसी के साथ ही विज्ञान की दुनिया में उस ऐतिहासिक मिशन को कामयाबी के साथ पूरा कर लिया गया है, जिसके बारे में एक वक्त सोचना भी नामुमकिन था. आपको बता दें कि NASA के स्पेसक्राफ्ट […]