देश

सौम्या विश्वनाथन मर्डर केस में पांचों आरोपी दोषी करार, चलती गाड़ी में गोली मारकर हुई थी हत्या

नई दिल्ली: 2008 में सौम्या विश्वनाथन की हत्या में शामिल पांचो आरोपियों को दिल्ली की साकेत कोर्ट ने दोषी करार दिया है. 30 सितंबर 2008 की तड़के करीब 3.30 बजे नेल्सन मंडेला रोड पर सौम्या को चलती गाड़ी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. 26 अक्टूबर को सजा पर बहस होगी. रवि कपूर, बलजीत मालिक, अमित मालिक, और अमित शुक्ला हत्या के लिए दोषी करार दिया गया है. वहीं अमित सेठी नाम के आरोपी को 411 मकोका के तहत दोषी पाया गया है.

ऑफिस से लौटते वक्त हुई थी हत्या
सौम्या विश्वनाथन की 30 सितंबर, 2008 की सुबह लगभग 3:30 बजे उस वक़्त गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब वो अपनी गाड़ी से वापस घर की तरफ लौट रही थी. पुलिस के मुताबिक हत्या के पीछे मकसद डकैती था. दिल्ली पुलिस ने पांच आरोपियों रवि कपूर, अमित शुक्ला, बलजीत मलिक, अजय कुमार और अजय सेठी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.


जिगिशा घोष की हत्या के मामले में पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मकोका लगाया था. बलजीत मलिक, रवि कपूर और अमित शुक्ला को पहले 2009 में आईटी प्रोफेशनल जिगिशा घोष की हत्या में दोषी ठहराया गया था. ये तीनों आरोपी जिगीशा की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे है. पुलिस ने कहा था कि जिगिशा घोष की हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार की बरामदगी से विश्वनाथन की हत्या के मामले का खुलासा हुआ था.

जिन आरोपियों का बुधवार (18 अक्टूबर 2023) को दोषी करार दिया गया है उन आरोपियों की सजा पर 26 अक्टूबर को चर्चा होगी उसके बाद अगली तारीख को ही उनको इस अपराध के लिए सजा सुनाई जाएगी. इससे पहले साकेत कोर्ट ने बचाव और अभियान पक्षों की दलीलें पूरी होने के बाद 13 अक्टूबर को इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित किया था.

Share:

Next Post

MP Election: कैलाश विजयवर्गीय की बढ़ीं मुश्किलें, चुनाव आयोग ने इस बयान पर लिया संज्ञान, जानें पूरा मामला

Wed Oct 18 , 2023
इंदौर: मध्यप्रदेश की इंदौर-1 विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP Candidate) उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. चुनाव आयोग (Election Commission) ने उनके बयान पर संज्ञान लिया है. आयोग ने इस मामले में इंदौर जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर डॉक्टर इलैया राजा टी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. […]