इंदौर न्यूज़ (Indore News)

राऊ जंक्शन फ्लायओवर की पांचों स्लैब तैयार

अब दोनों तरफ आरई वॉल बनाने के काम ने पकड़ी गति

इंदौर। बायपास के राऊ जंक्शन पर सिक्स लेन फ्लायओवर के लिए पिलर के बाद पांचों स्लैब भी बनाकर तैयार कर दी गई हैं। बीते कई महीनों से फ्लायओवर के लिए छह पिलर और पांच स्लैब बनाने का काम हो रहा था। इसके पूरा होने के बाद अब ठेकेदार कंपनी ने ब्रिज के दोनों तरफ आरई वॉल बनाने का काम तेज कर दिया है।


नेशनल हाईवेज अथॉरिटी आफ इंडिया (एनएचएआई) ने जून 22 में फ्लायओवर का काम शुरू करवाया था। हालांकि जमीनें नहीं मिलने और बाधाएं नहीं हटने के कारण काम की गति अपेक्षित नहीं रही। फलस्वरूप दिसंबर 23 तक की समयसीमा कम पड़ गई और फ्लायओवर निर्माण के लिए एनएचएआई को कंपनी को तीन महीने का अतिरिक्त समय देना पड़ा। मौजूदा स्थिति में काम की गति तो बढ़ी है, लेकिन मार्च तक फ्लायओवर तैयार होना मुश्किल है। सूत्रों ने बताया कि फिर भी कोशिश की जा रही है कि मार्च तक ज्यादा से ज्यादा काम पूरे कर दिए जाएं। जो काम बच जाएंगे, उन्हें अप्रैल-मई तक पूरा किया जाएगा।

सिंगल पिलर पर टिका अनोखा सिक्स लेन ब्रिज
राऊ फ्लायओवर को एनएचएआई शहर का एंट्री पॉइंट मानकर तैयार करवा रही है। इसकी डिजाइन भी खास है, क्योंकि सिक्स लेन चौड़ाई वाला यह ब्रिज सिंगल पिलर पर टिका होगा। आमतौर पर ऐसे ब्रिज एक जोड़ी पिलर की कतार के साथ बनाए जाते हैं। ब्रिज के सिविल का काम पूरा होने के बाद उसकी साज-सजावट भी विशेष रूप से की जाएगी।

Share:

Next Post

मोती तबेला चौराहे पर आकर्षक झूला पुल का काम शुरू

Fri Feb 9 , 2024
सीपी शेखर नगर उद्यान तक पहुंचा जा सकेगा, आकर्षक विद्युत साज-सज्जा भी होगी, गुमटियां हटाकर पार्किंग स्थल बनाने का प्रस्ताव इन्दौर। मोती तबेला चौराहे पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट द्वारा आकर्षक झूला पुल का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए काफी हिस्से में काम पूरा कर लिया गया है। पुल के तैयार होने के बाद […]