इंदौर न्यूज़ (Indore News)

दिल्ली में बिगड़ा एलायंस एयर का विमान, दिल्ली और ग्वालियर की उड़ानें साढ़े पांच घंटे से ज्यादा लेट

इंदौर। देश की एकमात्र सरकारी एयरलाइंस एलायंस एयर के विमानों का खराब और उड़ानों का लेट होना आम बात बनती जा रही है। कल भी कंपनी की दिल्ली और ग्वालियर की चार उड़ानें साढ़े पांच घंटे से ज्यादा लेट रहीं। इससे परेशान यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया।


विमानतल से मिली जानकारी के अनुसार एलायंस एयर की फ्लाइट दिल्ली से दोपहर 1.30 बजे इंदौर आकर 1.55 बजे ग्वालियर जाती है। वहीं ग्वालियर से 5.20 बजे इंदौर आकर 5.45 बजे वापस दिल्ली जाती है, लेकिन कल दिल्ली से आने वाली फ्लाइट साढ़े पांच घंटे देरी से शाम 6.55 बजे इंदौर पहुंची। यहां से यात्रियों को लेकर 7.31 बजे ग्वालियर रवाना हुई और ग्वालियर से 10.20 बजे इंदौर आकर 10.55 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई। इस तरह पहली उड़ान के लेट होने से सारी उड़ानें लेट हुईं। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में विमान में तकनीकी खराबी के कारण सुधार के बाद विमान इंदौर आ पाया, जिसमें काफी देर हुई। इधर दोपहर से फ्लाइट का इंतजार कर रहे यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया।

Share:

Next Post

2000 करोड़ रुपए में बनेगा पश्चिमी रिंग रोड, टेंडर जारी

Wed Dec 20 , 2023
32-32 किलोमीटर के काम दो अलग-अलग पैकेज में सौंपेगी एनएचएआई इंदौर। शहर की पश्चिमी रिंग रोड बनाने की तैयारियां तेजी से शुरू कर दी गई हैं। नेशनल हाईवेज अथॉरिटी आफ इंडिया (एनएचएआई) ने महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए 2000 करोड़ रुपए में पश्चिमी हिस्सा बनाने के लिए दो पैकेज में टेंडर बुला लिए हैं। 64 किलोमीटर […]