डेस्क। ”अला वैकुंठपुरमुलु” और “गुंटूर करम” जैसी कई बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन कर चुके त्रिविक्रम श्रीनिवास (Trivikram Srinivas) की अगली फिल्म (Movies) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। उनकी अगली फिल्म में का हीरो (Hero) कौन होगा। यह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
त्रिविक्रम श्रीनिवास के पास वेंकटेश और अल्लू अर्जुन जैसे सितारों के साथ फिल्में हैं, लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक नई खबर ने हलचल मचा दी है। खबर के मुताबिक, त्रिविक्रम एक महत्वाकांक्षी पौराणिक फिल्म पर काम कर रहे हैं, जिसमें जूनियर एनटीआर अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। वैसे पहले यह किरदार अल्लू अर्जुन को ध्यान में रखकर तैयार किया गया था। इस खबर ने प्रशंसकों को चौंका दिया है। हालांकि, इस बदलाव का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन यह खबर दोनों सितारों के प्रशंसकों में उत्साह और बहस का विषय बन चुका है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved