• img-fluid

    आलोक मौर्या की भाभी भी ज्योति की राह पर, पति पर लगाया प्रताडि़त करने का आरोप

  • July 20, 2023

    लखनऊ (Lucknow)। एसडीएम अधिकारी ज्योति मौर्य  (SDM Officer Jyoti Maurya)और उनके पति आलोक (Alok) के बीच का विवाद अब जग जाहिर है। दोनों पति-पत्नी के बीच का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा। यही वजह है कि आए दिनों कपल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।

    इस बीच केस में एक नया मोड़ सामने आया है। ज्योति मौर्य ने अपने पति आलोक पर गंभीर आरोप लगाया है।
    बता दें कि ज्योति मौर्या की जेठानी शुभ्रा मौर्य ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज मांगने व प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। ज्योति मौर्या की जेठानी ने प्रयागराज कमिश्नर से मिलकर शिकायत की! उन्होंने बताया कि परिवार वाले दहेज के लोभी हैं. उनकी शादी के वक्त भी झूठ बोला गया कि उनके पति विनोद मौर्या इंटेलिजेंस ब्यूरो में अफसर हैं, लेकिन शादी के बाद वह सीजीएसटी विभाग में स्टेनोग्राफर निकले।



    एसडीएम ज्योति मौर्या के चपरासी पति आलोक मौर्य तीन भाई हैं. आलोक मौर्य के बड़े भाई विनोद मौर्य इंटेलिजेंस ब्यूरो में अफसर हैं तो दूसरा भाई अध्यापक है, ऐसा बताया जाता है, लेकिन आलोक मौर्या के बड़े भाई विनोद मौर्या की पत्नी शुभ्रा मौर्या का कहना है कि उनके साथ भी शादी के वक्त धोखा हुआ था। विनोद के घर वालों ने विनोद को इंटेलिजेंस ब्यूरो में अफसर बताकर शादी की थी. शादी के कुछ साल बाद पता चला कि विनोद सीजीएसटी विभाग में स्टेनोग्राफर हैं।

    शुभ्रा मौर्या ने कहा कि वह भी अपनी देवरानी ज्योति मौर्या की तरह तैयारी कर अफसर बनना चाहती थी। दोनों ने साथ में पीसीएस की तैयारी शुरू की थी, लेकिन देवरानी ज्योति मौर्या का पीसीएस में सिलेक्शन हो गया, उनका नहीं हुआ। कुछ ही महीनों बाद उनका सरकारी टीचर में सिलेक्शन हो गया। वह मौजूदा समय में प्राइमरी स्कूल में सहायक अध्यापिका हैं।

    शुभ्रा मौर्या का आरोप है कि सरकारी टीचर में जॉइनिंग होने के बाद पति और ससुराल वाले पैसे के लिए परेशान करने लगे. यही नहीं उनके सैलरी अकाउंट का एटीएम तक उनके पति विनोद मौर्या अपने पास रखने लगे। उनकी सैलरी का आधा पैसा विनोद शराब में खर्च कर देते थे. आए दिन शराब पीकर मारपीट और गाली-गलौज करते हैं। ज्योति मौर्या की शादी से एक साल पहले सन् 2009 में शुभ्रा की विनोद मौर्या के साथ शादी हुई थी. वहीं एसडीएम ज्योति मौर्य की आलोक मौर्या के साथ सन् 2010 में शादी हुई थी।

    एसडीएम ज्योति मौर्या की जेठानी शुभ्रा मौर्या ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सन् 2009 में जब उनकी शादी हुई तो उनसे भी झूठ बोला गया, उस वक्त बताया गया कि उनके पति विनोद मौर्या इंटेलिजेंस ब्यूरो में अफसर है, जबकि वह सीजीएसटी विभाग में स्टेनोग्राफर निकले। ऐसे में कहा जा सकता है कि आलोक मौर्या का परिवार या तो दहेज लोभी है या फिर देवरानी और जेठानी को सरकारी नौकरी व अफसर बन जाने के बाद उनके पति व ससुराल वालों का स्टेटस नीचे लगने लगा है। फिलहाल पुलिस कमिश्नर ने इन सभी प्रकरण में जांच के आदेश दिए हैं।

    एसडीएम ज्योति ने पति पर लगाया देहज का आरोप
    ज्योति ने आलोक के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। एसडीएम ने कहा कि मेरे पति आलोक और उसके परिवार ने मुझसे 50 लाख रुपए, घर और कार की मांग की थी। जिसके कारण मैंने अपने ससुरालवालों पर दहेज उत्पीड़न की धाराएं लगा दीं।

    झूठ बोलकर आलोक ने की थी शादी
    ज्योति मौर्य ने बताया कि आलोक ने उनसे झूठ बोलकर शादी रचाई थी। शादी के दौरान उसने अपने आप को पचायत अधिकारी बताया था, लेकिन शादी के बाद मुझे उसकी सच्चाई पता चली. फिर भी मैं चुप रही. अब आलोक मुझ पर आरोप लगा रहा है कि वह सफाईकर्मी है इसलिए मैं उससे अलग होने का फैसला ले रही हूं, जबकि उसने खुद मुझे धोखा देकर शादी की थी।

    ज्ञात हो कि एसडीएम ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने उनपर धोखा देने का आरोप लगाया है. जिसमें बताया गया है कि ज्योति और होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है। पति आलोक ने दावा किया है कि साल 2020 में उन्होंने लखनऊ के एक होटल में ज्योति और मनीष को रंगे हाथ पकड़ा था, जहां ज्योति ने कबूल किया था कि उसका अफेयर मनीष दुबे के साथ है। बता दें मनीष दुबे को सस्पेंड कर दिया गया है।

    Share:

    प्रीमियम फीचर्स देंगी माइलेज भी बढ़िया, जानिए क्‍या है खासियत

    Thu Jul 20 , 2023
    नई दिल्‍ली (New DEhli) । यदि कोई कहे कि उसका बजट (Budget) भी कम है और उसे एसयूवी (SUV) चाहिए, इसके साथ माइलेज (mileage) भी बेहतर मिले और फीचर्स (features ) भी सभी प्रीमियम (Premium) कारों वाले हों तो शायद आप भी कहेंगे कि ये पॉसिबल ही नहीं. लेकिन ऐसा नहीं है, अब आपको ये […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved