टेक्‍नोलॉजी देश

प्रीमियम फीचर्स देंगी माइलेज भी बढ़िया, जानिए क्‍या है खासियत

नई दिल्‍ली (New DEhli) । यदि कोई कहे कि उसका बजट (Budget) भी कम है और उसे एसयूवी (SUV) चाहिए, इसके साथ माइलेज (mileage) भी बेहतर मिले और फीचर्स (features ) भी सभी प्रीमियम (Premium) कारों वाले हों तो शायद आप भी कहेंगे कि ये पॉसिबल ही नहीं. लेकिन ऐसा नहीं है, अब आपको ये सभी खूबियां मिल सकती हैं. बाजार में ऐसी कारें भी मौजूद हैं जो माइलेज के साथ प्रीमियम फीचर्स देंगी और कीमत भी 10 लाख रुपये से कम होगी. खास बात है कि ये एसयूवी हैं. आइये देखते हैं कौन सी हैं ये गाड़ियां.


Maruti Suzuki Fronx CNG: इसी साल बाजार में उतरी मारुति सुजुकी फ्रॉन्‍क्स ने लॉन्च होने के साथ ही जबर्दस्त हिट हो गई. बेहतरीन डिजाइन और शानदार फीचर्स से लैस फ्रॉन्‍क्स का सिग्मा और डेल्टा वेरिएंट सीएनजी में अवेलेबल हैं. इन वेरिएंट्स की कीमत 8.42 लाख और 9.28 लाख रुपये एक्स शोरूम है.

 

कार में कंपनी ने इसमें 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है. ये इंजन 75 बीएचपी की पावर और 98.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. सीएनजी के दोनों ही वेरिएंट आपको मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही मिलेंगी. कंपनी की तरफ से फ्रॉन्‍क्स सीएनजी का माइलेज 28.51 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का क्लेम किया जा रहा है.

03

Hyundai Exter CNG: हाल ही में ह्युंडई ने एक्स्टर को लॉन्च कर दिया है. जल्द ही इस कार की डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी. माइक्रो एसयूवी एक्‍स्टर की एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है. वहीं कंपनी ने इसके दो वेरिएंट सीएनजी में भी लॉन्च किए हैं. एक्‍स्टर एस और एसएक्स की कीमत 8.24 लाख और 8.97 लाख रुपये एक्स शोरूम है.

एक्‍स्टर में कंपनी ने 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है. ये 67 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. वहीं इसका मैक्सिमम टॉर्क 95 एनएम का है. कार में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. कंपनी इस माइक्रो एसयूवी का सीएनजी पर माइलेज 27.1 किलोमीटर प्रति किलो का क्लेम कर रही है.

Maruti Suzuki Brezza CNG: हाल ही में लॉन्च हुई मारुति की ब्रेजा सीएनजी भी काफी पॉपुलर हो रही है. कार की कीमत 9.24 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है. हालांकि इसका टॉप वेरिएंट 12.15 लाख रुपये तक जाता है. कार में कंपनी ने 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है.

 

कार का इंजन कंपनी ने काफी पावरफुल बनाया है और 85.5 बीएचपी की पावर और 121 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. कार में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. कंपनी ब्रेजा सीएनजी का माइलेज 25.1 किलोमीटर प्रति किलो का क्लेम करती है.

Share:

Next Post

चीन से अधिक 6.4 फीसदी रहेगी भारत की विकास दर, ADB ने देश के वृद्धि दर अनुमान को बरकरार रखा

Thu Jul 20 , 2023
नई दिल्ली। भारत की विकास दर चालू वित्त वर्ष में चीन से अधिक रहेगी। इस अवधि में भारतीय अर्थव्यवस्था 6.4 फीसदी की दर से बढ़ेगी, जबकि चीन की जीडीपी की वृद्धि दर 5 फीसदी रह सकती है। 2024-25 में भारत और चीन की वृद्धि दर क्रमश: 6.7 फीसदी एवं 4.5 फीसदी रहने का अनुमान है। […]