मनोरंजन

Aly Goni का पूरा परिवार हुआ कोरोना संक्रमित

|

मुंबई। कोरोना (Corona) की दूसरी लहर(Second Wave) ने देश के सभी हिस्सों को प्रभावित किया है. बॉलीवुड (Bollywood) और टीवी इंडस्‍ट्री(TV Industry) भी इससे अछूती नहीं है. बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) फेम अली गोनी (Aly Goni) के परिवार पर भी कोरोना का कहर टूटा है. अली गोनी (Aly Goni) का पूरा परिवार ही कोरोना की चपेट (Positive) में है। उनकी मां, बहन, बहन के बच्चे सब कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) हैं। इस खबर की जानकारी खुद अली गोनी (Aly Goni) ने दी है.

अली गोनी (Aly Goni) ने बताया कि उनके अधिकांश परिवार वाले कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) हैं. अली ने कहा, ‘मैं समझ सकता हूं कि लोग क्या महसूस कर रहे हैं जिनके घर वाले कोरोना पॉजिटिव हैं. मैं समझता हूं कि यह कैसा लगता है जब आपके परिवार के सदस्य कोरोना संक्रमित होते हैं. मेरे परिवार के अधिकांश सदस्य पिछले नौ दिनों से कोरोना पॉजिटिव हैं. मेरी मां, मेरी बहन, उनके बच्चे फाइटर है. अल्लाह रहम, ध्यान रखना.’



30 अप्रैल को अली (Aly Goni) ने कोविड के लिए जांच कराई तो खुद निगेटिव निकले थे. उन्होंने शुक्रवार शाम को ट्वीट किया और सभी से आग्रह किया कि यदि किसी में भी लक्षण हैं तो जांच करवाएं. साथ ही उन्होंने कहा, ‘अब वे बेहतर महसूस कर रहा हूं. आप सभी को बहुत प्यार है, कृपया देखभाल करें.’
बता दें कि बीते दिन ही अली गोनी (Aly Goni) की दोस्त और को-कंटेस्टेंट रहीं निक्की तंबोली के भाई जतिन की कोरोना संक्रमण से मौत हुई थी. इसकी जानकारी निक्की ने दी थी. उनके इस ट्वीट के बाद ही अली ने अपने मन की बात साझा की है. अली गोनी के फैंस उनके परिवारवालों के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. बता दें, अली गोनी इन दिनों जैस्मिन भसीन को डेट कर रहे हैं. जैस्मिन की मां भी कोरोना संक्रमित थी. दो दिनों पहले ही उनकी अस्पताल से छुट्टी हुई है और अब उनकी तबीयत में सुधार है.

Share:

Next Post

आज होने वाले चुनावों में तय होगा ब्रिटेन का भविष्य

Thu May 6 , 2021
लंदन। ब्रिटेन(Britain) में गुरुवार को होने वाले चुनावों (Elections) को देश के भविष्य (Future of the country) के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। हालांकि चुनाव कई स्तरों पर होंगे, लेकिन पर्येवक्षकों की खास निगाह स्कॉटलैंड में होने वाले प्रांतीय चुनाव (Provincial elections to be held in Scotland) पर है। वहां के नतीजों से […]