बड़ी खबर

तीन दिन के बाद दोबारा शुरू हुई अमरनाथ यात्रा, भारी बारिश के कारण रामबन में फंसे 6000 से ज्यादा श्रद्धालु

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम के कारण तीन दिन तक स्थगित रहने के बाद अमरनाथ यात्रा रविवार को दोबारा शुरू हुई। अधिकारियों ने कहा कि मौसम की स्थिति में सुधार के बाद पहलगाम मार्ग पर वार्षिक अमरनाथ यात्रा रविवार दोपहर को फिर से शुरू हो गई। दूसरे मार्ग बालटाल पर यात्रा अभी शुरू नहीं हुई है। इससे पहले, जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम के कारण शुक्रवार से यात्रा रोक दी गई थी।

यात्रा को पंजतरणी और शेषनाग आधार शिविरों से फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी गई। अधिकारियों ने बताया कि अमरनाथ गुफा के आसपास आसमान साफ दिखने के बाद अधिकारियों ने गुफा मंदिर के द्वार खोल दिए और वहां फंसे श्रद्धालुओं को बर्फ के शिवलिंग के दर्शन की अनुमति दे दी। पंजतरणी आधार शिविर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जो श्रद्धालु पहले ही दर्शन कर चुके थे, उन्हें बालटाल आधार शिविर लौटने की अनुमति दे दी गई है।

घाटी में भारी बारिश के कारण फंसे 700 से ज्यादा अमरनाथ यात्री
अधिकारियों ने बताया कि यात्रा स्थगित होने के बाद 6,000 तीर्थयात्री रामबन में फंसे हुए हैं। घाटी में भारी बारिश के कारण फंसे 700 से ज्यादा अमरनाथ यात्रियों को सेना ने अनंतनाग जिले के काजीगुंड स्थित शिविर में शरण दी गयी है। अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले दिन में खराब मौसम और जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद रहने के कारण जम्मू से श्रद्धालुओं के किसी नये जत्थे को आगे बढ़ने की इजाजत नहीं दी गई थी। अधिकारियों के मुताबिक, हाइवे पर यातायात बहाल करने के प्रयास जारी हैं, जो लैंडस्लाइड के कारण बंद है।


जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में भारी बारिश
रामबन जिले में लैंड स्लाइड के कारण करीब 40 मीटर सड़क धंस गई, जिससे वहां 3,500 से ज्यादा गाड़ियां फंसी हुई है। बृहस्पतिवार रात से अमरनाथ गुफा के ऊंचाई वाले क्षेत्र के निकटवर्ती इलाकों समेत जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, क्षेत्र में सोमवार से मौसम में सुधार होने की संभावना है। अधिकारियों के अनुसार, लगातार बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर मलबा हटाने का काम बाधित हुआ है।

यातायात विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि लैंडस्लाइड के मलबे को हटाने और पुराने मार्ग से होकर पंथियाल सुरंग के पास की क्षतिगस्त सड़क पर पहुंचकर उसकी मरम्मत करने का काम जारी है। पंथियाल में पर्वतीय क्षेत्र से गुजरने वाले हाइवे पर पहाड़ों से लगातार चट्टानें गिरने के कारण यातायात बहाली के कार्य में बाधा आ रही है। अधिकारी के मुताबिक, सड़क चालू होने के बाद फंसे हुए वाहनों को प्राथमिकता के आधार पर निकाला जाएगा जिसके बाद जम्मू और श्रीनगर से नये वाहनों को आने की अनुमति दी जाएगी। अधिकारी के अनुसार, मार्ग से मलबा हटाने का काम जारी है।

Share:

Next Post

बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान कई इलाकों में हिंसा, सड़कों पर उतरी भाजपा-कांग्रेस

Sun Jul 9 , 2023
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में रविवार को पंचायत चुनावों में हुई धांधली के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन देखे गए। पूर्व मेदिनीपुर जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नंदकुमार में हल्दिया-मेचेदा राज्य राजमार्ग को रोक दिया। भाजपा का आरोप है कि श्रीकृष्णपुर हाई स्कूल में मतगणना केंद्र पर मतपेटियों के साथ छेड़छाड़ की जा रही है। […]