व्‍यापार

दुनिया जीतने के लिए दुश्मन से हाथ मिलाया अंबानी ने

नई दिल्ली। भारत और एशिया के दूसरे सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani, the second richest person in India and Asia) कई साल पहले विदेश में सबसे बड़ा अधिग्रहण करने से जिस प्रतिद्वंद्वी के कारण चूक गए थे अब उसी के साथ हाथ मिलाकर सबसे बड़ी बोली लगाने जा रहे हैं।


अमेरिका की बायआउट फर्म अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट  ने  2010 में केमिकल कंपनी  लायन डेल बेसिल(Lyon DellBasell) को खरीदने की रेस में रिलायंस को पछाड़ दिया था, लेकिन अब अंबानी इसी कंपनी के साथ मिलकर विदेश में सबसे बड़ी खरीदारी की तैयारी में हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड(reliace lmt) और अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट(Apollo global management) ब्रिटेन की फार्मेसी चेन बूट्स के लिए बोली लगाने की योजना बना रहे हैं।  यह डील10 अरब डॉलर की हो सकती है। अगर यह परवान चढ़ती है तो विदेश में मुकेश अंबानी की यह सबसे बड़ी डील होगी।

Share:

Next Post

असम में PM मोदी ने कई परियोजनाओं की रखी आधारशिला, कहा- आपके इस प्यार को ब्याज समेत लौटाऊंगा

Thu Apr 28 , 2022
गुवाहाटी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम के दौरे पर है. उन्होंने वहां के कार्बी आंगलोंग जिले के दीफू में ‘शांति, सद्भाव और विकास’ रैली को संबोधित किया. इस मौके पर पीएम ने कहा कि आजादी के अमृतकाल में कार्बी आंगलोंग भी शांति और विकास के नए भविष्य की तरफ बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री ने इस […]