जिले की खबरें देश मध्‍यप्रदेश

 गवर्नर समेत आठ देशों के राजदूत पहुंचे पन्ना टाइगर रिजर्व का भ्रमण करने

पन्ना। मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल (Madhya Pradesh Governor Mangu Bhai Patel) ने पन्ना टाइगर रिजर्व (Panna Tiger Reserve) के कर्णावती गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद, पन्ना द्वारा प्रकाशित वर्ष 2022 के कैलेंडर का विमोचन किया गया। विमोचन में स्थानीय सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, स्थानीय विधायक एवं खनिज (Local MLA and Mineral) एवं श्रम मंत्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव पर्यटन शिवशेखर शुक्ला में सम्मिलित रहे ।

बता दें कि इस कैलेंडर में प्रत्येक माह से जुड़े पन्ना जिले के आयोजन और स्थल के खूबसूरत फोटोग्राफ प्रयोग किये गए । कैलेंडर के सभी फोटोग्राफ आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय ने खींची है। कैलेंडर में सारंग मन्दिर, बृहस्पति कुण्ड, अग्निजिह्वा आश्रम, सिद्धनाथ मन्दिर, चौमुखनाथ मन्दिर, श्रेयांशगिरी, पंडवन, अजयगढ़ किला, सरस्वती मन्दिर अजयगढ़, जुगलकिशोर मन्दिर, प्राणनाथ मन्दिर, बलदेव जी मन्दिर, रामजानकी मन्दिर, जगन्नाथ स्वामी मंदिर, बेनिसागर और धर्मसागर झील, हीरा और आंवला आदि को शामिल किया गया। कार्यक्रम में पन्ना प्रशासन की तरफ से कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा, जिला पंचायत सीइओ, आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।



एक दिन पूर्व राजदूतों ने किया भ्रमणः- खजुराहों फेस्टिवल में हिस्सा लेंने के लिए पहुंच रहे वीआईपी के पन्ना नेशनल पार्क के भ्रमण का क्रम शनिवार से शुरू हो गया है। कार्यक्रम में हिस्साप लेने आए दुनियां के आठ देशों के राजदूतों ने कार्यक्रम के शुभारंभ में पूर्व शनिवार की सुबह पन्ना टाइगर रिजर्व का भ्रमण किया। केन नदी में वेटिंग की और यहां के प्राकृतिक सौंदर्य की भी सराहना दिल खोलकर की। भ्रमण कार्यक्रम के अंतिम चरण में नेशनल पार्क प्रबंधन की ओर से सभी राजदूतों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। पन्ना नेशनल पार्क के फील्ड डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा ने बताया, इंडिया काउंसिल फार कल्चर रिलेशन (आईसीसीआर) के माध्यम से पर्यटन एवं संस्कृनति दृष्टि से महत्वपूर्ण सोर्स देश( सोर्स मार्केट) के देशों के राजदूतों को पन्ना नेशनल पार्क का भ्रमण कराया गया है। उन्होंने बताया, बाघों को देखने के लिए जिन आठ देशों के राजदूत पन्ना नेशनल पार्क पहुंचे उनमें वियतमान, मलेशिया, फिनलैंड, अर्जेंटीना, बूंनी, कोरिया, थाईलैंड, और लाओ पीडीआर शामिल हैं। इन देशों के राजदूत परिवार सहित टाईगर रिजर्व का भ्रमण करने के लिए मडला गेट पहुंचे।

प्राकृतिक सौंदर्य को सराहाः-

राजदूतों ने पार्क के मडला गेट पहंचते ही प्रबंधन की ओर से उनकी अगवानी व स्वागत किया गया। इसके बाद इन देशों के राजदूत अलग अलग समूहों में टाईगर रिजर्व घूमने के लिए निकल गए। आज किसी भी समूह को बाघ के दीदार नहीं हो पाए। कुछ समूहों को तेंदुए जरूर दिखा। इनके अलावा सैंकडों की संख्या में सांभर, चीतल, नीलगाय, चौसिंघा, बाहरसिंघा, सहित अन्य वन्यप्राणी दिखाई दिए। वेटिंग करने वाले राजदूतों को घडियाल और मगरमच्छघ् दिखे। बाघों के दीदार नहीं होने के बाद भी सभी लोग यहां के प्राकृतिक सौंदर्य पर सम्मो हित दिखे। नेशनल पार्क का भ्रमण करने पहुंचे सभी राजदूतों को प्रबंधन की ओर से बाघ के चित्र वाला स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

Share:

Next Post

मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा और पत्नी साधना ने नहीं किया मतदान, जाने इसकी वजह

Sun Feb 20 , 2022
इटावा। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में रविवार को वोटिंग के दौरान देश का सबसे बड़ा राजनीतिक कुनबा एक साथ नजर आया। मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के परिवार के लगभग सभी सदस्यों ने जसवंतनगर विधानसभा (Jaswantnagar Assembly) के सैफई बूथ (Saifai Booth) पर वोट डाला। लेकिन, 2 वोट नहीं पड़े। सपा छोड़कर भाजपा में […]