देश

शव ले जाने के लिए समय पर नहीं पहुंची एम्बुलेंस, तो नेता ने फोड़ डाली अधिकारी की कार


पुणे। पुणे के अस्पताल में सोमवार को रिश्तेदार की कोरोना से मौत के बाद पार्थिव शरीर को ले जाने के लिए जब एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची तो नाराज मनसे नगरसेवक वसंत मोरे गुस्सा से लाल हो गए। इसके बाद उन्होंने एक अधिकारी की कार का कांच तोड़ कर चकनाचूर कर दिया।
मोरे ने बताया कि शव को अस्पताल से निकालने के लिए महापालिका के व्हीकल डिपो के पास एंबुलेंस की मांग की गई, लेकिन बार बार फोन करने के बाद भी एंबुलेंस मिलने में साढ़े तीन घंटे से अधिक लग गए। इसके बाद उन्होंने गुस्सा में एक अधिकारी की कार का कांच तोड़कर चकनाचूर कर दिया।
मोरे से जब इस मामले पर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अगर पुणे में लोगों को एम्बुलेंस नहीं मिल रही है तो अधिकारियों को वाहनों में ले जाने का कोई अधिकार नहीं है।

Share:

Next Post

ईशान -अनन्या की 'खाली पाली' 2 अक्टूबर को जी प्लेक्स पर होगी रिलीज

Tue Sep 8 , 2020
ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की फिल्म ‘खाली पीली’ डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज होगी। हाल में एक्शन और ड्रामा से भरपूर फिल्म का टीजर जारी हुआ था। पिछले काफी समय से फिल्म चर्चा में हैं। निर्माताओं ने सोमवार को फिल्म का नया पोस्टर जारी किया। साथ ही फिल्म ‘खाली पीली’ के रिलीज डेट की घोषणा […]