• img-fluid

    अमेरिका: गलती से कूड़े में फेंका 7 करोड़ का लॉटरी टिकट, भारतीय परिवार ने लौटाया वापस

  • May 26, 2021

    मैसाचुसेट्स। अमेरिका(America) में एक महिला की किस्मत इतनी अच्छी है कि करोड़ों का लॉटरी टिकट (Lottery ticket of crores) कूड़ेदान में फेंकने (Throwing trash) के बावजूद उन्हें ये टिकट वापस मिल गया. मैसाचुसेट्स शहर में घटी इस घटना के बाद से ही भारत के उस दुकानदार फैमिली (The shopkeeper family of India) को सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां मिल रही हैं जिन्होंने इस महिला को टिकट वापस लौटाया.
    ली रोज फिएगा (Le rose fiega) नाम की इस महिला ने साउथविक में लकी स्टॉप स्टोर से 30 मिलियन डॉलर्स का स्क्रैच ऑफ टिकट खरीदा था. खबरों के अनुसार, चूंकि रोज फिएगा काफी जल्दी में थी तो उन्होंने जल्दबाजी में इस टिकट को देखा और जब उन्हें लगा कि वे नहीं जीती हैं तो उन्होंने दुकान पर वापस कर दिया.



    लकी स्टॉप स्टोर पर 10 दिनों तक ये टिकट पड़ा रहा. भारतीय दुकानदार अभी शाह ने कहा कि मैंने कूड़ेदान में इस टिकट को देखा था और मैंने देखा था कि इसे स्क्रैच पूरी तरह से नहीं किया गया है. जब मैंने इसे पूरा स्क्रैच किया तो पाया कि वो महिला एक मिलियन डॉलर्स जीत चुकी हैं.
    उन्होंने आगे कहा कि मुझे याद था कि मेरी मां अरुणा ने ये टिकट ली नाम की महिला को बेचा था. अभी को इस महिला के बारे में इसलिए भी याद था क्योंकि ली उनकी रेग्युलर कस्टमर थीं. उन्होंने इसके बाद ली के घर जाने का फैसला किया. जब शाह ली के घर पहुंचा तो वे उस समय काम कर रही थीं. अभी शाह ने इसके बाद ली को कहा कि तुम्हें मेरे साथ अभी चलना होगा जिसके बाद ली थोड़ा नर्वस हो गईं.
    ली को जब सारी बात पता चली तो वे काफी इमोशनल हो गईं. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मॉर्डन दौर में कोई भी इस तरह की ईमानदारी दिखाता होगा. मैं अपने आपको बेहद खुशनसीब महसूस कर रही हूं. इस खबर के वायरल होने के बाद स्टेट लॉटरी कमीशन ने 10 हजार का बोनस इस परिवार को दिया. इसके अलावा ली ने भी इस परिवार के लिए गिफ्ट का इंतजाम करने का फैसला किया है.

    Share:

    टाटा की ये कारें बोलने पर मानेगी आपका निर्देश, ये नए फीचर के साथ हुई लॉन्‍च

    Wed May 26 , 2021
    नई दिल्ली। आजकल अधिकतर कारों में वॉयस कमांड का फीचर (Voice command feature) आने लगा है, लेकिन अक्सर ये एक ही भाषा तक सीमित होता है. टाटा मोटर्स (Tata motors) ने अपने दो मॉडल में ऐसे वॉयस कमांड सिस्टम (Voice command system) की पेशकश की है जो हिन्दी (Hindi) और अंग्रेजी (English) के शब्दों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved