टेक्‍नोलॉजी व्‍यापार

टाटा की ये कारें बोलने पर मानेगी आपका निर्देश, ये नए फीचर के साथ हुई लॉन्‍च

नई दिल्ली। आजकल अधिकतर कारों में वॉयस कमांड का फीचर (Voice command feature) आने लगा है, लेकिन अक्सर ये एक ही भाषा तक सीमित होता है. टाटा मोटर्स (Tata motors) ने अपने दो मॉडल में ऐसे वॉयस कमांड सिस्टम (Voice command system) की पेशकश की है जो हिन्दी (Hindi) और अंग्रेजी (English) के शब्दों को मिलाकर बनी हिंग्लिश में वॉयस कमांड सुनता(Listens to voice commands in Hinglish) है. इसका मतलब आप कार को ‘गाना Play करो’, ‘Windscreen साफ करो’, ‘दरवाजा Open करने’ का ऑर्डर दे सकते हैं.
Tata Motors ने अपने Nexon और Altroz मॉडल में ये पेशकश की है. कंपनी के इन मॉडल में लगे हरमन इंटरनेशनल के इंफोटेनमेंट सिस्टम हिंग्लिश में वॉयस कमांड की सुविधा देते हैं. नेक्सॉन की शोरूम प्राइस 7.19 लाख रुपये से और एल्ट्रॉज की प्राइस 5.80 लाख रुपये से शुरू होती है.



हरमन इंटरनेशनल ने इस वॉयस कमांड सिस्टम को Mihup के साथ मिलकर तैयार किया है. Mihup के इस AVA Auto फीचर की खास बात ये है कि ये भारतीयों के बोल-चाल के फर्क को समझने में सक्षम है.
Mihup अपने एवीए ऑटो वॉयस कमांड सिस्टम को दो और भारतीय भाषाओं के अंग्रेजी के साथ मिलकर बनी भाषा के लिए विकसित कर रही है. कंपनी की ये प्रणाली जल्द तमिलिश (तमिल और अंग्रेजी) और बांग्लिश (बांग्ला और अंग्रेजी) में भी उपलब्ध होगी.
टाटा मोटर्स अपने वाहनों को हाइपर लोकल मार्केट की अप्रोच के साथ विकसित कर रही है. ऐसे में कंपनी की योजना 2022 तक सभी भारतीय भाषाओं में अस तरह का वॉयस कमांड उपलब्ध कराने की है.
इतना ही नहीं टाटा के ग्राहक एवीए ऑटो की हिंग्लिश वॉयस कमांड का उपयोग किसी तरह का गाना या वीडियो चलाने, मैप दिखाने का ऑर्डर देने के साथ-साथ फोन को भी कई भाषा और बोलियों में एक्सेस करने में कर सकेंगे. ये फीचर बिना इंटरनेट के भी काम करेगा.

Share:

Next Post

पोस्ट-कोविड लक्षण हो सकता है अधिक प्राण घातक, कई तरह के फंगस और दिखने की आशंका

Wed May 26 , 2021
  नई दिल्ली।फंगस (Fungus) अभी एक-एक करके आते रहेंगे। इनका स्वरूप भी घातक होने की उम्मीद है। कोविड (Covid) के रोगियों को स्टोरॉयड (Storoid) दिया जा रहा है, जो बेहद जरूरी है। लेकिन इससे शरीर के प्रतिरोधक क्षमता खत्म होती जा रही है। नतीजन हवा में मौजूद फंगस लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा […]