विदेश

भारत-कनाडा विवाद पर अमेरिका ने की टिप्पणी, कहा-आरोपियों को कटघरे में पेश करना चाहिए

वाशिंगटन (Washington)। भारत-कनाडा विवाद (india-canada dispute) इन दिनों वैश्विक स्तर पर सुर्खियों में है। इस बीच अमेरिका ने एक बार फिर भारत-कनाडा विवाद (india-canada dispute) पर टिप्पणी की है। इसके अलावा, अमेरिका ने न्यूज क्लिक मुद्दे (news click issues) पर भी बात की। अमेरिका के विदेश विभाग के प्रधान उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा कि अमेरिका कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा लगाए गए आरोपों के प्रति गहराई से चिंतित हैं। हम कनाडाई सहयोगियों के साथ नियमित संपर्क में हैं। मामले में सबसे महत्वपूर्ण है कि कनाडा की जांच आगे बढ़े। आरोपियों को कटघरे में पेश करना चाहिए।

पटेल ने आगे कहा कि अमेरिका ने भारत सरकार से सार्वजनिक और निजी तौर पर आग्रह किया है कि वे कनाडाई जांच में सहयोग करें। उन्होंने नई दिल्ली में कनाडाई उच्चायोग के लिए राजनयिकों से संबंधित रिपोर्ट देखी है। लेकिन अभी उनके पास इस मुद्दे पर बोलने के लिए कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं काल्पनिक बातों में नहीं पड़ना चाहता।



पत्रकारों के खिलाफ छापे और चीन के साथ न्यूजक्लिक के संबंधों के बारे में अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रधान उपप्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा, हम उन चिंताओं से अवगत हैं और हमने न्यूज पोर्टल के चीन से संबंधों के बारे में रिपोर्टिंग देखी है। लेकिन हम उन दावों की सत्यता पर अभी कोई टिप्पणी नहीं कर सकते। अमेरिकी सरकार जीवंत और स्वतंत्र लोकतंत्र में मीडिया और सोशल मीडिया की मजबूत भूमिका का समर्थन करती है। हम अपने राजनयिक जुड़ावों के माध्यम से भारत सरकार और दुनियाभर के देशों के साथ इन मामलों की चिंता उठाते रहते हैं। लेकिन मेरे पास इस विशेष मुद्दे या परिस्थिति से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी नहीं है जो इस पोर्टल से संबंधित हो भी सकती है और नहीं भी।

व्हाइट हाउस के अधिकारी जॉन किर्बी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कनाडाई पीएम ने जो दावे किए थे इस पर पिछले सप्ताह भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिकी एनएसए जैक सुलिवन ने विस्तार से चर्चा की थी। स्पष्ट रूप कनाडा के आरोप गंभीर है। इसकी जांच आवश्यक है। हमने भारत से भी आग्रह किया है कि वह जांच में कनाडा का सहयोग करे। हम यह सब अब दोनों देशों पर ही छोड़ देंगे कि वह अपने द्विपक्षीय संबंधों पर वे खुद बात करें।

Share:

Next Post

कोर्ट में लालू, राबड़ी और तेजस्वी की पेशी; जमीन के बदले नौकरी घोटाले मामले में किया था समन

Wed Oct 4 , 2023
नई दिल्ली। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे। कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में कोर्ट ने उन्हें समन किया था। इसी सिससिले में तीनों की आज पेशी होनी है। इससे पहले पिछली सुनवाई में कोर्ट […]