विदेश

अमेरिका बोला- खालिस्तानी आतंकी पन्नू की हत्या की साजिश के मामले को गंभीरता से लिया

वाशिंगटन (Washington)। अमेरिकी (American) जमीं पर खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Khalistani terrorist Gurpatwant Singh Pannu) की हत्या की कथित साजिश मामले (alleged conspiracy to murder case) में अमेरिका (America) ने एक बार फिर बयान दिया है. व्हाइट हाउस (White House) ने पन्नू की हत्या की साजिश में भारतीय अधिकारी के शामिल होने के आरोपों पर कहा है कि अमेरिका ने इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया है।


व्हाइट हाउस के सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि भारत सरकार के एक अधिकारी पर अमेरिकी धरती पर सिख अलगाववादी की हत्या की नाकाम साजिश के आरोपों को बहुत गंभीरता से ले रहा है।

मैनहट्टन में फेडरल प्रॉसिक्यूटर्स ने कहा कि निखिल गुप्ता (51) ने न्यूयॉर्क के एक निवासी की हत्या की साजिश रचने के लिए भारत सरकार के एक कर्मचारी के साथ काम किया।

पन्नू के कत्ल की साजिश के आरोप, भारत ने दी प्रतिक्रिया
बता दें कि बुधवार को अमेरिकी न्याय विभाग ने पन्नू की हत्या की साजिश रचने के आरोप में एक शख्स पर आरोप तय किए थे. उसी दिन भारत ने कहा था कि वह वॉशिंगटन द्वारा जताई गई चिंताओं की औपचारिक जांच करेगा और उचित कदम उठाएगा।

कौन है गुरपतवंत सिंह पन्नू?
भारत के खिलाफ हमेशा जहर उगलने वाले गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannun) को भारत सरकार ने डेजिग्नेटिड टेररिस्ट यानी आतंकी घोषित कर रखा है. भारत में उसके खिलाफ राजद्रोह के 3 मामलों सहित 22 आपराधिक केस दर्ज हैं. पन्नू सिख फॉर जस्टिस (SFJ) नाम का समूह भी चलाता है, जिसे गृह मंत्रालय ने प्रतिबंधित संगठन की सूची में डाल रखा है।

भारत को तोड़ने की हसरत रखने वाला खालिस्तानी आतंकी पन्नू विदेशी धरती पर कई बार खालिस्तान समर्थकों के साथ भारत विरोधी प्रदर्शन कर चुका है।

Share:

Next Post

MP: विदिशा में युवक की पीट-पीटकर हत्या, चार में दो आरोपी गिरफ्तार

Fri Dec 1 , 2023
विदिशा (Vidisha)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा (Vidisha) में हत्या का सनसनीखेज मामला (sensational murder case) सामने आया है. चार लोगों ने एक युवक को लाठी-डंडों (Young man beaten to death) से तब तक पीटा जब तक वो जमीन पर नहीं गिर गया। इसके बाद मरा हुआ समझकर सभी भाग निकले. इसके बाद युवक […]