विदेश

मालदीव में दूतावास खोलेगा अमेरिका

वॉशिंगटन । चीन को घेरने की नीयत से अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने श्रीलंका के बाद मालदीव का दौरा किया है । राष्ट्रपति इब्राहीम सोलिह से बातचीत के बाद पोंपियो ने हिंद महासागर के छोटे, लेकिन रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण देश मालदीव में जल्द ही अमेरिकी दूतावास ( us open embassy) खोलने की घोषणा की। अभी तक श्रीलंका स्थित अमेरिकी दूतावास से ही यहां के द्विपक्षीय मामले देखे जाते थे।

पोंपियो और सोलिह की बातचीत में दोनों देशों के बीच समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद के खिलाफ और अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई। पोंपियो ने सोलिह के साथ हुई परस्‍पर की बात को बेहद अच्छा बताया।

इससे पहले श्रीलंका के दौरे पर गए अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने वहां चीन से चीन को खरी-खरी सुनाई और कहा कि चीन का रवैया गैर-कानूनी और धमकाने वाला है, वह छोटे देशों को धमकी देकर अपने कर्ज जाल में फंसाता है और फिर उनके साथ मनमानी करता है। अमेरिका हिंद और प्रशांत महासागर क्षेत्र में स्वतंत्र आवागमन का पक्षधर है। पोंपियो श्रीलंका पहुंचे अमेरिकी सरकार के सबसे बड़े पद वाले व्यक्ति हैं। पोंपियो ने कहा- श्रीलंका को लेकर अमेरिका का नजरिया चीन से बहुत अलग है।

Share:

Next Post

Cait ने मल्‍टी ब्रांड रिटेल में एफडीआई पॉलिसी के उल्‍लंघन के लिए अमेजन को ठहराया जिम्‍मेदार

Thu Oct 29 , 2020
वाणिज्य मंत्री पियूष गोयल से प्रेस नोट-2 की जगह नया प्रेस नोट जारी करने का किया आग्रह नई दिल्‍ली। कन्‍फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पियूष गोयल को एक पत्र भेजकर एफडीआई पॉलिसी 2018 के प्रेस नोट न.-2 के प्रावधानों का दुरुपयोग करने का आरोप अमेजन पर लगाया है। कैट […]