विदेश

अमेरिका: चलती ट्रेन में महिला का बलात्‍कार, लोग बने रहे मूकदर्शक

फिलाडेल्फिया। अमेरिकी राज्य पेंसिल्वेनिया (US state of Pennsylvania) के उपनगरीय फिलाडेल्फिया (suburban philadelphia) में एक पैसेंजर ट्रेन में एक महिला के साथ अन्य सवारियों की उपस्थिति में दुष्कर्म(Woman raped in moving train) किया गया। इस घटना को लेकर एक पुलिस अधिकारी(Police officer) ने कहा कि ‘उन्हें कुछ करना चाहिए था’।
अपर डार्बी पुलिस विभाग के अधीक्षक टिमोथी बर्नहार्ट (Upper Darby Police Department Superintendent Timothy Bernhardt) ने बताया कि मार्केट-फ्रैंकफोर्ड लाइन (Market-Frankford Line) पर पश्चिम की ओर जाने वाली ट्रेन (Train) में हुई घटना की जानकारी के बाद बुधवार को रात करीब 10 बजे 69वें स्ट्रीट टर्मिनल पर अधिकारियों को बुलाया गया।


बर्नहार्ट (Bernhardt) ने कहा कि दक्षिणपूर्वी पेंसिल्वेनिया परिवहन प्राधिकरण का एक कर्मचारी जो ट्रेन के गुजरने वाले क्षेत्र के आसपास मौजूद था, उसने पुलिस को सूचना दी कि ट्रेन में सवार एक महिला के साथ कुछ गलत हो रहा है।
इसके बाद दक्षिणपूर्वी पेंसिल्वेनिया परिवहन प्राधिकरण (सेप्टा) पुलिस जो ट्रेन के अगले पड़ाव पर इंतजार कर रही थी, ने महिला को ढूंढ निकाला और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया।
बर्नहार्ट ने कहा कि पीड़िता ‘एक साहसी महिला है’ उसने पुलिस को घटना के बारे में पूरी जानकारी दी। वह दुष्कर्म करने वाले आरोपी को नहीं जानती थी। उन्होंने कहा कि पीड़िता की स्थिति अब पहले से बेहतर है, उम्मीद है कि वह इस गंभीर घटना से उबर जाएंगी।
बर्नहार्ट ने कहा कि पूरी घटना निगरानी के लिए लगाए गए कैमरे में कैद हो गई है, वीडियो में साफ दिख रहा है कि घटना के वक्त ट्रेन में अन्य लोग मौजूद थे। उन्होंने कहा कि “मेरी राय में, बहुत सारे लोग थे, जिन्हें हस्तक्षेप करना चाहिए था; किसी को कुछ करना चाहिए था।’ उन्होंने कहा कि ‘इस घटना से यह पता चलता है कि हम कैसे समाज में रह रहे हैं; मेरा मतलब है, ऐसा कुछ करने की अनुमति क्या कोई समाज देगा? यह परेशान करने वाली घटना है।’
डेलावेयर काउंटी कोर्ट के रिकॉर्ड के अनुसार, 35 वर्षीय फिस्टन नगोय पर दुष्कर्म, गंभीर अभद्र हमला और संबंधित मामलों के तहत आरोप लगाया गया है।

Share:

Next Post

पांच दिवसीय इस्राइल दौरे पर आज रवाना होंगे विदेश मंत्री जयशंकर

Sun Oct 17 , 2021
विदेश मंत्रालय (foreign Ministry) ने एक बयान में कहा, विदेश मंत्री 17-21 अक्तूबर तक इस्राइल(Israel) की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे। वह इस्राइल(Israel) के विदेश मंत्री येर लेपिड के निमंत्रण पर जा रहे हैं। मंत्रालय ने कहा, विदेश मंत्री के रूप में जयशंकर की यह पहली इस्राइल यात्रा है। इस दौरान वे अपने इस्रायली समकक्ष येर […]