देश मनोरंजन

कैंसर की खबरों के बीच राखी ने खुद दिया अपना हेल्थ अपडेट, कहा- ‘मेरी सर्जरी है और मुझे…’

नई दिल्‍ली (New Delhi)। बॉलीवुड ड्रामा क्वीन(bollywood drama queen) राखी सावंत हमेशा ही अपने फैंस(fans) को एंटरटेन (entertain)करती रहती हैं। फैंस के साथ जुड़े (connect with fans)रहने का एक भी मौका राखी (Rakhi)अपने हाथ से जाने नहीं देतीं। लेकिन, जब राखी सावंत की अस्पताल में तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं तो फैंस और फॉलोअर्स हैरान रह गए। बीते दिनों कई विवादों में घिरी रहने वाली राखी को अचानक से हॉस्पिटल में देखकर फैंस को काफी चिंता हुई। राखी को लेकर उनके एक्स हस्बैंड रितेश सिंह ने लोगों को बताया कि उनके गर्भाशय में ट्यूमर है। यही नहीं, रितेश ने कैंसर भी होने की आशंका जताई थी। इसी बीच अब खुद राखी ने अपनी सेहत के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि उन्हें ट्यूमर है, जिसके लिए वह सर्जरी कराएंगी।


राखी को है 10 सेमी का ट्यूमर है

TOI की रिपोर्ट के अनुसार, राखी सावंत ने कहा, ‘मैं बहुत जल्द ठीक हो जाऊंगी, मैं हेल्थ प्राब्लम से गुजर रही हूं। मुझे 10 सेमी का ट्यूमर है और शनिवार को इसकी सर्जरी होगी। मैं अपने स्वास्थ्य के बारे में ज्यादा बात नहीं कर पा रही हूं, लेकिन रितेश आप सभी का ध्यान रखेंगे। मेरी स्थिति के बारे में वो आप सभी को अपडेट करेंगे। मैं ट्यूमर दिखाऊंगा, एक बार सर्जरी हो जाने के बाद। मुझे भर्ती होना पड़ा क्योंकि सर्जरी से पहले मेरी बीपी और अन्य जांचें होनी थी। पूरा बात नहीं पता क्योंकि मैं डॉक्टर नहीं हूं, मैं एक एक्टर हूं।’

मैं फिर से लौटेगी…

राखी ने आगे कहा, ‘यहां के डॉक्टर सबसे अच्छे हैं और वे अपना काम पूरी ईमानदारी से कर रहे हैं। मैंने जीवन में कभी हार नहीं मानी है और बचपन से कई मुश्किलों और बाधाओं से लड़ी हूं। मैं ऑपरेशन थिएटर में भी लड़ने जा रही हूं ये कहते हुए राखी रोने लगती हैं। मैं जानती हूं कि मुझे कुछ नहीं होने वाला है क्योंकि मेरे साथ मेरी मां का आशीर्वाद है, वह मेरे साथ हैं। मैं एक फाइटर हूं और मैं वापस आऊंगा, छोटा सा ट्यूमर ही तो है निकल जाएगा। मैं वापस आऊंगी नाचूंगी और गाऊंगी। मुझे नहीं पता था कि ट्यूमर है, मैं टॉवल में डांस कर रही थी, जब मैं घर लौटी तो बेहोश हो गई। मुझे अस्पताल ले जाया गया। सभी रिपोर्टों के बाद पता चला कि मुझे ट्यूमर है, लेकिन मुझे पता है कि मैं सभी का मनोरंजन करने के लिए वापस आऊंगी।’

Share:

Next Post

मीसा भारती के रोड शो मामले में आरजेडी नेता पर केस दर्ज, जानिए क्‍या है पूरा मामला

Fri May 17 , 2024
पटना (Patna) । पाटलिपुत्र से लोकसभा के राजद प्रत्याशी मीसा भारती (RJD candidate Misa Bharti) के 8 मई को हुए रोड शो और सभा को लेकर कार्यपालक अधिकारी सह दंडाधिकारी के आदेश पर मनेर थाने में चुनाव आचार संहिता (Election code of conduct) उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है। मनेर के छितनावां से नगर […]