बड़ी खबर

युद्ध के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने PM मोदी को लगाया फोन, दी ये जानकारी

नई दिल्ली: इजरायल और फिलिस्तीनी (israeli and palestinian) आतंकी संगठन हमास (terrorist organization hamas) के बीच जारी जंग के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu) ने आज यानी मंगलवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से बात की है. पीएम मोदी ने एक्स करते हुए लिखा है, इजरायल की वर्तमान स्थिति (Israel’s current situation) से अपडेट कराने के लिए मैं इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू को धन्यवाद देता हूं. भारत के लोग इस मुश्किल घड़ी में इजरायल के साथ मजबूती से खड़े हैं. भारत आतंकवाद के सभी रूपों की कड़ी और स्पष्ट रूप से निंदा करता है.

शनिवार को आतंकी संगठन हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल के साथ एकजुटता व्यक्त की थी. पीएम मोदी ने इसे ‘आतंकवादी हमला’ बताकर इसकी कड़ी निंदा की थी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, ‘इजरायल में आतंकवादी हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा है. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. इस कठिन घड़ी में हम इजरायल के साथ एकजुटता से खड़े हैं.’


भारत में इजरायली राजदूत नाओर गिलोन ने इससे पहले कहा था कि उनके देश को भारत से मजबूत समर्थन की जरूरत होगी. उन्होंने कहा था कि भारत एक प्रभावशाली देश है और वो आतंकवादी की चुनौती को समझता है और इस संकट को भी भली-भांति जानता है. इस समय यह बेहद जरूरी है कि हमें वो सब करने की क्षमता दी जाए जिससे हमास अपना अत्याचार जारी नहीं रख पाए.’ उन्होंने कहा था, ‘हमें भारत से भारी समर्थन मिला है. हम उम्मीद करते हैं कि दुनिया के सभी देश सैकड़ों इजरायली नागरिकों, महिलाओं, पुरुषों, बुजुर्गों और बच्चों की अकारण हत्या और अपहरण की निंदा करेंगे. यह अस्वीकार्य है.’

Share:

Next Post

पाकिस्तान के लाहौर में कोरोनाकाल जैसे प्रतिबंध लगाने की तैयारी में सरकार, जानिए वजह

Tue Oct 10 , 2023
लाहौर। पाकिस्तान की पंजाब सरकार (Punjab Government of Pakistan) धुंध की बिगड़ती स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रांतीय राजधानी लाहौर (Lahore) में कोरोना महामारी जैसे प्रतिबंध (Corona epidemic like restrictions) लगा सकती है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में मंगलवार को यह जानकारी दी गई। जिओ न्यूज ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि […]