डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 मार्च से असम की तीन दिवसीय यात्रा करेंगे. अपनी इस यात्रा के दौरान अमित शाह कोकराझार में ‘ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन’ के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे और डेरगांव में लाचित बोरफुकन पुलिस अकादमी का उद्घाटन करेंगे. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.
अमित शाह 15 मार्च को पुलिस अकादमी का उद्घाटन करेंगे और फिर मिजोरम रवाना होंगे. इसके बाद वह रात्रि प्रवास के लिए गुवाहाटी लौट आएंगे. उन्होंने बताया कि अगले दिन एबीएसयू के 57वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे और फिर दिल्ली लौट जाएंगे.
एबीएसयू के अध्यक्ष दीपेन बोरो ने बताया कि चार दिवसीय सम्मेलन 13 मार्च को कोकराझार जिले के डोटमा में शुरू होगा. सम्मेलन में शिक्षा और युवा विकास पर चर्चा के लिए नीति निर्माता, शिक्षक और सामुदायिक नेता एक साथ आएंगे.
उन्होंने बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य ‘मिशन गुणवत्ता शिक्षा आंदोलन-2030’ को आगे बढ़ाना, अकादमिक ढांचे और कौशल निर्माण के अवसरों को मजबूत करने के संबंध में प्रयास करना है. शिक्षा और युवा सम्मेलन में छात्रों और पेशेवरों को सशक्त बनाने की रणनीतियों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जबकि विशेषज्ञ क्षेत्रीय शिक्षा पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रभाव का विश्लेषण करेंगे.
शिक्षा एवं रोजगार के अवसरों में सुधार के लिए व्यावहारिक समाधान खोजने वाली बातचीत में विद्वान, नीति निर्माता और उद्योग विशेषज्ञ अपने दृष्टिकोण साझा करेंगे. एबीएसयू अध्यक्ष ने कहा कि ‘बोडोफा’ उपेंद्रनाथ ब्रह्मा के दृष्टिकोण को समर्पित एक सत्र में सामाजिक परिवर्तन और सांस्कृतिक संरक्षण में उनके योगदान पर चर्चा होगी.
बोरो ने बताया कि एक अन्य चर्चा बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (बीटीआर) में शांति, एकता और सतत विकास पर केंद्रित होगी, जिसमें समुदायों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.
उन्होंने कहा, ‘यह सम्मेलन प्रगति की दिशा में एक कदम है, जो वास्तविक परिवर्तन लाने वाले विचारों को साथ लाता है. शिक्षा और सशक्तीकरण एक साथ चलते हैं, एक ऐसे भविष्य को आकार देते हैं जहां अवसर सभी के लिए सुलभ हों. नेताओं, विशेषज्ञों और विचारकों के हाथ मिलाने से सार्थक चर्चाएं ठोस परिणाम को आगे बढ़ाएंग.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved