देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मनोरंजन

Amitabh Bachchan के फैन ने पोस्ट कर दी गणतंत्र दिवस की फोटो, फिर क्या हुआ जानिए

सोशल मीडिया (social media) पर जल्‍दबाजी में कब क्‍या हो जाए कहा नहीं जाता है। अमूनन इस तरह के मामले आए दिन देखने को मिल जाते हैं, लेकिन इस बार जाने माने बॉलीबुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के फैन के साथ भी हुआ। मामला यहां तक पहुंच गया कि उन्हें खुद सोशल मीडिया पर ही जवाब देना पड़ गया। दरअसल, उनके एक फैन ने स्वतंत्रता दिवस की जगह गणतंत्र दिवस की बधाई वाला फोटो पोस्ट कर दिया। इस पोस्ट में फोटो अमिताभ की ही लगी थी।

भई साहेब, ये ग़लत लिखा हुआ है ! कल १५ अगस्त ‘स्वतंत्रता ‘ दिवस है, INDEPENDENCE DAY । आपने गणतंत्र दिवस लिखा है । गणतंत्र दिवस तो REPUBLIC DAY, होता है https://t.co/u9gZRGr8rg

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 14, 2021



बता दें कि अमिताभ के फैन ने ट्वीट किया ‘स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना.. मेरे प्यारे गुरुजी @SrBachchan सर जी और #ABEF ये आन तिरंगा है ये शान तिरंगा है अरमान तिरंगा है अभिमान तिरंगा है मेरा जान तिरंगा।
इसके बाद अमिताभ बच्चन पर रुका नहीं गया और उन्होंने ट्वीट का जवाब देते हुए अपने फैन को सही जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि ‘भाई साहेब, ये गलत लिखा हुआ  है! कल 15 अगस्त ‘स्वतंत्रता ‘ दिवस है, INDEPENDENCE DAY। आपने गणतंत्र दिवस लिखा है । गणतंत्र दिवस तो REPUBLIC DAY, होता है।

इसके बाद ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एक यूजर ने लिखा बंदे को कंफ्यूजन हो गया, वैसे देश में कंफ्यूजन चल रहा है। कुछ लोग तो गब्बर और ठाकुर के मीम बना कर भी पोस्ट कर रहे हैं।  एक ने लिखा कि कोई बात नही सर जी, अनजाने में गलती हो जाती है, अब आपकी यही फोटो मिली होगी तो पोस्ट कर दी भाई ने।

Share:

Next Post

अफगानिस्तान में फंसे भारत समर्थक नागरिकों को निकालकर देश में शरण देगी सरकार

Sun Aug 15 , 2021
  नई दिल्ली। अफगानिस्तान (Afghanistan) में तेजी से बिगड़ रहे हालात को देखते हुए भारत (India) सरकार ने बड़ा फैसला किया है. वह अफगानिस्तान में फंसे भारत समर्थक नागरिकों को निकालकर उन्हें देश में शरण (Refuge) देगा.  इन लोगों को मिलेगी शरण सूत्रों के मुताबिक अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) जिस तेजी से प्रांतों पर […]