बड़ी खबर

बिहार के हाजीपुर में दुग्‍ध सह आइसक्रीम संयंत्र से अमो‍निया गैस रिसाव से एक व्यक्ति की मौत, दो दर्जन से अधिक बीमार


पटना । बिहार के हाजीपुर में (In Bihar’s Hajipur) एक दुग्‍ध सह आइसक्रीम संयंत्र से (From Milk cum Icecream Plant) अमोनिया गैस के रिसाव से (Ammonia Gas Leak) एक व्यक्ति की मौत हो गई (One Person Died) और दो दर्जन से अधिक बीमार पड़ गए (Over Two Dozen Sick) । घटना शनिवार देर रात की है.मृतक दीनानाथ सिंह हाजीपुर शहर में राज दूध और डेयरी उत्पाद संयंत्र के कर्मचारी थे और पटना जिले के मनेर के निवासी थे।


संयंत्र में रिसाव रात करीब पौने नौ बजे शुरू हुआ। वहां मौजूद दो दर्जन से अधिक कर्मचारी सांस लेने में दिक्कत के कारण वे बेहोश हो गये।हादसे के बाद स्थानीय निवासी वहां से भागने लगे। कुछ देर के लिए भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई, लेकिन जिला प्रशासन ने स्थिति पर नियंत्रण कर लिया।

वैशाली के जिला मजिस्ट्रेट यशपाल मीना ने कहा, हमें संयंत्र से अमोनिया गैस के रिसाव के बारे में पता चला और तुरंत बचाव अभियान चलाया गया। फायर ब्रिगेड और पटना की क्यूआरटी के साथ जिला पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बेहोश कर्मचारियों को बाहर निकाला। उन्हें सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया गया।

जिला अग्निशमन अधिकारियों ने अमोनिया गैस के प्रभाव को कम करने के लिए प्रभावित क्षेत्र में पानी का छिड़काव किया।वैशाली के सिविल सर्जन ने दावा किया कि स्थिति नियंत्रण में है और बीमार व्यक्तियों का इलाज किया जा रहा है।

Share:

Next Post

महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में सावन के 2 महीने बदं रहेगी श्रद्धालुओं की एंट्री

Sun Jun 25 , 2023
उज्जैन: सावन के दो महीने (two months of sawan) उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर (Ujjain Mahakaleshwar Temple) में श्रद्धालुओं की एंट्री बदं रहेगी. महाकाल मंदिर समिति (Mahakal Temple Committee) की बैठक में ये फैसला लिया गया है. महाकालेश्वर के गर्भ गृह में 2 महीने तक श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. इस दौरान कावड़ियां और वीआईपी (Kavadis and […]