देश

1102 कीलों से बनाया एक ओंकार, पूरा करने मे लगे सात दिन

 

अमृतसर। सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी का आज 551वां प्रकाश पर्व है। पंजाब भर में गुरुपर्व के उपलक्ष्य में भव्य नगर कीर्तन निकाले जा रहे हैं और धार्मिक दीवान सजाए जा रहे हैं। वहीं चंडीगढ़ के ग्राफिक डिजाइनर ने एक अलग तरीके से गुरु पर्व की बधाई दी।

कलाकार ने 1102 लोहे के कीलों का उपयोग करके श्री गुरु नानक देव जी का 6 X 4 फीट का चित्र बनाया। इसे अंतिम रूप देने में उन्हें सात दिन लगे

प्रथम पातशाही श्री गुरु नानक देव के 551वें प्रकाश पर्व पर सिटी ब्यूटीफूल के आर्टिस्ट वरुण टंडन ने रंगदार पेपर के जरिए एक ओंकार लिखा है। यह 13 अलग-अलग रंगों में है।

Share:

Next Post

भारत में 24 घंटों में आए कोरोना के 38,772 नए मामले, 443 लोगों की हुई मौत

Mon Nov 30 , 2020
नई दिल्ली । देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 94 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 38 हजार 772 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 94,31,692 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में 443 लोगों की मौत हो गई। […]