इंदौर। एम वाय हॉस्पिटल की बर्न यूनिट के आईसीयू में एक अज्ञात युवक जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। एमवाय अधीक्षक ने बताया कि हाईटेंशन विद्युत लाइन के करंट से लगभग 70 प्रतिशत झुलसे अज्ञात युवक को उज्जैन से एमवायएच इंदौर रैफर किया गया है। बर्न यूनिट में उसका इलाज कर रहे डॉक्टर पिछले 36 घण्टों से उसे होश में लाने की कोशिश कर रहे है ंमगर अभी तक कोई सफलता नही ंमिली है। अधीक्षक डॉक्टर अशोक यादव ने बताया कि इस युवक को रविवार को नागदा पुलिस उज्जैन से इंदौर लेकर आई थी।
युवक के साथ मौजूद पुलिस स्टाफ का कहना है कि शाम को लगभग 4 बजे नागदा रेलवे स्टेशन के फुट ब्रिज से यह युवक पार्सल ट्रेन के ऊपर अचानक कूद पड़ा । कूदते ही यह ट्रेन के ऊपर से जा रही विद्युत हाईटेंशन लॉइन की चपेट में आ गया। तत्काल इस बेहोश युवक को नागदा रेलवे पुलिस द्वारा इलाज के लिए स्थानीय हॉस्पिटल ले जाया गया, मगर युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे उज्जैन भेज दिया गया। बाद में उज्जैन के अस्पताल वालों ने भी युवक की हालत को देख कर इसे इंदौर रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved