img-fluid

एमवॉय की बर्न यूनिट में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है अज्ञात

  • March 18, 2025

    • विद्युत हाईटेंशन लाइन के करंट से 70 प्रतिशत झुलसा

    इंदौर। एम वाय हॉस्पिटल की बर्न यूनिट के आईसीयू में एक अज्ञात युवक जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। एमवाय अधीक्षक ने बताया कि हाईटेंशन विद्युत लाइन के करंट से लगभग 70 प्रतिशत झुलसे अज्ञात युवक को उज्जैन से एमवायएच इंदौर रैफर किया गया है। बर्न यूनिट में उसका इलाज कर रहे डॉक्टर पिछले 36 घण्टों से उसे होश में लाने की कोशिश कर रहे है ंमगर अभी तक कोई सफलता नही ंमिली है। अधीक्षक डॉक्टर अशोक यादव ने बताया कि इस युवक को रविवार को नागदा पुलिस उज्जैन से इंदौर लेकर आई थी।


    युवक के साथ मौजूद पुलिस स्टाफ का कहना है कि शाम को लगभग 4 बजे नागदा रेलवे स्टेशन के फुट ब्रिज से यह युवक पार्सल ट्रेन के ऊपर अचानक कूद पड़ा । कूदते ही यह ट्रेन के ऊपर से जा रही विद्युत हाईटेंशन लॉइन की चपेट में आ गया। तत्काल इस बेहोश युवक को नागदा रेलवे पुलिस द्वारा इलाज के लिए स्थानीय हॉस्पिटल ले जाया गया, मगर युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे उज्जैन भेज दिया गया। बाद में उज्जैन के अस्पताल वालों ने भी युवक की हालत को देख कर इसे इंदौर रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

    Share:

    1200 करोड़ फूंकनेके बाद भी नाला ही रही कान्ह, अब रीवर फ्रंट कॉरिडोर की बारी

    Tue Mar 18 , 2025
    प्राधिकरण से करवाया फिजिबिलिटी सर्वे, नमामि गंगे में मांगेंगे राशि, विशेषज्ञों ने प्रोजेक्ट पर जताई आपत्ति भी, सिंहस्थ के लिए डक्ट प्रोजेक्ट पर भी खर्च होंगे 600 करोड़ इंदौर। बीते एक दशक से कान्ह-सरस्वती नदी को जिंदा करने और स्वच्छ पानी प्रवाह करने के कई प्रोजेक्ट अमल में लाए गए और लगभग 1200 करोड़ रुपए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved