देश मनोरंजन

Anant-Radhika Wedding: तीनों खान ने रचा इतिहास, मंच किया तूफानी डांस

जामनगर (jamnagar)। गुजरात के जामनगर (Jamnagar, Gujarat) में इस वक्त सितारों का मेला लगा है। बीते दिनों से जामनगर में देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant-Radhika Wedding) का प्री वेडिंग सेलिब्रेशन (pre wedding celebration) चल रहा है। इस इवेंट में देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी आए सितारों ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा दिया। अनंत और राधिका के प्री वेडिंग में 1 से 2 मार्च की शाम बेहद शानदार रही। पहले दिन जहां अमेरिकन पॉप सिंगर रिहाना ने अपने परफॉर्मेंस से आग लगाई। वहीं, दिन यानी शनिवार को हुआ उसे देखकर तो आप भी खुशी से झूम उठेंगे। प्री-वेडिंग फंक्शन का ये नजारा देख फैन ने अपना दिल थाम लिया। एक मंच पर पहली बार बॉलीवुड के तीनों खान ने मिलकर अपने डांस से आग लगा दी।



तीनों खान ने किया आरआरआर के गाने पर डांस
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन में सभी सितारें परफॉर्मेंस देने के लिए पूरी तैयारी करके आए हैं। ऐसे में फैंस को इस इवेंट में एक बड़ा सरप्राइज मिला। पहली बार बॉलीवुड के तीनों खान शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान ने एक साथ मंच पर परफॉर्म किया, जिसे देखना फैंस के लिए किसी सपने से कम नहीं है। तीनों खान एक साथ साउथ की सुपरहिट फिल्म आरआरआर के हिट सॉन्ग ‘नाटू नाटू…’ पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान तीनों इस गाने और इसके स्टेप को काफी एंजॉय करते दिख रहे हैं।

किया एक-दूसरे के हुक स्टेप्स
इसके साथ ही शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान ने एक दूसरे के हिट गानों के हुक स्टेप्स भी मंच पर करते नजर आए। सबसे पहले सलमान अपना टॉवल वाला स्टेप करते दिखे। जिसके बाद आमिर ने थ्री इडियट मूवी का अपना स्टेप किया। वहीं आखिर में शाहरुख खान अपना हुक स्टेप करते हुए नजर आ रहे हैं। तीनों सुपरस्टार का ये परफॉर्मेंस किसी इतिहास से कम नहीं है। इस तरह तीनों को एक साथ परफॉर्म करते हुए पहली बार देखा गया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।

Share:

Next Post

बाबा खाटूश्यामजी का फाल्गुन लक्खी मेला 11 मार्च से होगा शुरू, जानिए क्या होगा खास

Sun Mar 3 , 2024
सीकर (Sikar) । हारे के सहारे बाबा श्याम (Baba Shyam) को भगवान कृष्ण (Lord Krishna) का अवतार माना जाता है. मान्यता है कि अगर कोई भक्त श्याम नगरी खाटूश्याम जी में जाकर हारे के सहारे बाबा श्याम के दर्शन करता है तो उसकी सभी मनोकामना पूरी होती है. ऐसे में हर भक्त श्याम आरती के […]