बड़ी खबर

Andhra Pradesh: दुर्घटना के 19 घंटों के भीतर ही बहाल हुई हावड़ा-चेन्नई लाइन पर ट्रेन सेवा

विशाखापत्तनम (Visakhapatnam)। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विजयनगरम जिले (Vizianagaram district) में हुए रेल हादसे (Train Accident ) के एक दिन बाद हावड़ा-चेन्नई लाइन (Howrah-Chennai route) पर ट्रेन सेवा फिर से बहाल (Train services resumed ) कर दी गई है। रविवार की शाम दो यात्री ट्रेनों की टक्कर के कारण हुए हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई और 50 लोग घायल हुए हैं। दुर्घटना के बाद रेलवे रूट पर ट्रेनों का आवागमन थप गया था। कई ट्रेनें रद्द करनी पड़ी थीं। साथ ही कई ट्रेनों का समय और मार्ग भी बदलना पड़ा।


अधिकारियों ने बताया कि रेलवे अधिकारियों के नेतृत्व में संयुक्त प्रयास के बाद दुर्घटना के 19 घंटों के भीतर हावड़ा-चेन्नई रेलवे लाइन पर ट्रेन सेवाएं बहाल कर दी हैं और पहली ट्रेन दोपहर 2:23 बजे रेल मार्ग से गुजरी। हादसे के बाद राहत और बहाली कार्य में कई क्रेन और जेसीबी के साथ कई विभागों के 1,000 कर्मचारी और पर्यवेक्षक लगाए गए थे।

दो खराब ऑटो सिग्नलों की अनदेखी से टकराई थीं ट्रेनें
ट्रेन हादसे की प्रारंभिक जांच में रेलवे ने रायगढ़ यात्री ट्रेन के चालक व सहायक चालक को जिम्मेदार ठहराया है। रिपोर्ट के मुताबिक, नियमों का उल्लंघन करते हुए ट्रेन दो खराब ऑटो सिग्नलों से गुजरी थी। दुर्घटना में चालक दल के दोनों सदस्यों की मौत हो गई। सात विशेषज्ञों की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटनास्थल, उपलब्ध साक्ष्य, अधिकारियों के बयान, डाटा लॉगर रिपोर्ट व स्पीडोमीटर चार्ट की जांच में खुलासा हुआ कि रायगढ़ यात्री ट्रेन ने विशाखापत्तनम पलासा यात्री ट्रेन को पीछे से दो खराब ऑटो सिग्नल के कारण टक्कर मार दी थी। इसके लिए रायगढ़ ट्रेन के लोको पायलट, एसएमएस राव और सहायक लोको पायलट जिम्मेदार थे। नियम के मुताबिक, ट्रेन को खराब ऑटो सिग्नल पर दो मिनट रुकना था और फिर 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरना था, लेकिन ऐसा न होने से हादसा हो गया।

मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने अस्पताल में घायलों से की मुलाकात
वहीं, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी सोमवार को विजयनगरम पहुंचे और हालात का जायजा लिया। सीएम जगन ने शिक्षा मंत्री बोत्चा सत्यनारायण, विजयनगरम की कलेक्टर एस नागलक्ष्मी और अन्य लोगों के साथ अस्पताल में उपचार सुविधाओं का निरीक्षण किया और पीड़ितों से बात की।

सात शवों की अब तक नहीं हो सकी पहचान
ईस्ट कोस्ट रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बिश्वजीत साहू ने कहा, बचाव अभियान अब खत्म हो गया है। हमने फंसे हुए यात्रियों के लिए बसों और ट्रेनों की व्यवस्था की है। कुल 39 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और 24 ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है। उन्होंने कहा, मामूली चोटों वाले यात्रियों को अलमांडा अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है और गंभीर चोटों वाले यात्रियों को विजयनगरम और विशाखापत्तनम अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। हम यात्रियों को एसएमएस के माध्यम से सूचित कर रहे हैं और हमने एक हेल्प डेस्क स्थापित किया है।

अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में विशाखापत्तनम-पालसा पैसेंजर ट्रेन के उसी मार्ग पर जा रही विशाखापत्तनम-रायगढ़ ट्रेन से टकराने के बाद कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि हादसे में तीन डिब्बे शामिल थे। विजयनगरम जिले के संयुक्त कलेक्टर मयूर अशोक ने कहा कि 13 लोगों की मौत दुर्घटनास्थल पर ही हो गई थी और एक यात्री ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक, 50 घायलों को विशाखापत्तनम और विजयनगरम के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Share:

Next Post

PM मोदी आज 'मेरा युवा भारत' की शुरुआत और अमृत वाटिका का करेंगे उद्घाटन

Tue Oct 31 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मंगलवार को ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान (‘Meri Mati-Mera Desh’ campaign) के समापन समारोह (Closing ceremony) में शामिल होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री ‘मेरा युवा भारत’ निकाय की शुरुआत (Launch of ‘My Youth India’ body) करेंगे। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती (Birth anniversary of Sardar Vallabhbhai […]