देश व्‍यापार

मुसीबत में अनिल अंबानी की कंपनी, RBI ने लिया ये फैसला

नई दिल्‍ली (New Delhi)। एशिया के दिग्‍गज कारोबारी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के भाईअनिल अंबानी (Nil Ambani) की कर्ज में डूबी रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक अहम कदम उठाया है।

बताया जा रहा है कि आरबीआई ने कंपनी के प्रशासक को सलाह देने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व कार्यकारी निदेशक विक्रमादित्य सिंह खींची को पैनल में नियुक्त किया है। पैनल से श्रीनिवासन वरदराजन के इस्तीफे के बाद खींची को रिलायंस कैपिटल की सलाहकार समिति में नियुक्त किया गया है।

सलाहकार समिति के अन्य दो सदस्य संजीव नौटियाल (पूर्व डीएमडी, भारतीय स्टेट बैंक) और प्रवीण पी कडले (टाटा कैपिटल लिमिटेड के पूर्व एमडी और सीईओ) हैं। आरबीआई ने कहा, “सलाहकार समिति कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया के दौरान रिलायंस कैपिटल लिमिटेड के संचालन में प्रशासक को सलाह देगी।”

बता दें कि नवंबर 2021 में, आरबीआई ने अनिल अंबानी द्वारा प्रवर्तित रिलायंस कैपिटल लिमिटेड के बोर्ड को अलग कर दिया था। इसके बाद भुगतान चूक और गवर्नेंस के मुद्दों के मद्देनजर कंपनी के खिलाफ दिवालियापन की कार्यवाही शुरू की थी। कंपनी का कुल कर्ज 40,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का है।

बीते कई दिनों से रिलायंस कैपिटल की ट्रेडिंग ठप पड़ी है। बीएसई इंडेक्स पर ट्रेडिंग प्रतिबंधित का मैसेज भी दिखता है। इससे पहले कंपनी का शेयर भाव 9.14 रुपये और मार्केट कैप 230.98 करोड़ रुपये पर था।

Share:

Next Post

मुख्‍यमंत्री योगी बोले- यूपी डिफेंस कॉरिडोर में बनी तोपें गरजीं तो दुनिया के नक्शे से गायब हो जाएगा पाक

Sat Feb 18 , 2023
बांदा/लखनऊ (Lucknow) । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को राज्य में बनने वाले डिफेंस कॉरिडोर (defense corridor) की सराहना करते हुए कहा कि एक बार यहां बनी तोपों की गर्जना हुई तो पाकिस्तान दुनिया के नक्शे से अपने आप गायब हो जाएगा. सीएम योगी आदित्यनाथ बुंदेलखंड […]