इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : किसका सेनिटाइजर कितना जलता है, यह खेल खेल रहे थे बच्चे, आग भडक़ी, एक की मौत


चंदननगर थाना क्षेत्र में हुई घटना, सेनिटाइजर से पहले भी तीन लोगों की मौत हो चुकी है
इंदौर। सेनिटाइजर से जलने के चलते इंदौर में चौथी मौत हुई है। बच्चे खेल-खेल में यह प्रतिस्पर्धा कर रहे थे कि किसका सेनिटाइजर कितना अच्छा है। यह पता लगाने के लिए बच्चों ने अपने-अपने सेनिटाइजर में आग लगाई और आग में एक बच्चा जल गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
चंदननगर पुलिस ने बताया कि राजनगर के रहने वाले 14 साल के विशेष पिता संजय पांचाल को जलने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि विशेष अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। सभी बच्चे अपनी-अपनी सेनिटाइजर की बोतल लेकर आए। इसी बीच बच्चों में अच्छे और खराब सेनिटाइजर को लेकर बात छिड़ गई। सभी बच्चों ने अपने-अपने सेनिटाइजर में आग लगाई तो एकाएक आग भभक उठी और विशेष इसमें झुलस गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इससे पहले भी रावजी बाजार थाना क्षेत्र की शनि गली में सेनिटाइजर से जलने के चलते दंपति और उनकी पोती की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि सेनिटाइज करने के बाद एक शख्स ने गैस का चूल्हा जला लिया और वह झुलस गया था। बचाने में पत्नी और पोती भी जल गई थीं। भंवरकुआं पुलिस ने बताया कि खंडवा रोड स्थित समारोह परिसर में साफ-सफाई कर रहे चितावद निवासी गुड्डा को करंट लग गया। उसे भी उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Share:

Next Post

स्पीकर वादा निभाओ, विधायकों के सवालों के जवाब दिलाओ

Mon Jan 11 , 2021
गोविंद सिंह ने प्रोटेम स्पीकर को लिखी चिट्ठी भोपाल। विधानसभा सचिवालय की ओर से विधायकों के सवालों के जवाब नहीं दिलाए जाने पर कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा आज चिट्ठी लिखी है। जिसमें कहा है कि कोविड 19 की वजह से विधानसभा का 28 से 30 दिसंबर […]