विदेश

पाकिस्तान गई अंजू के वीजा की अवधि 1 साल के लिए बढ़ाई गई, नसरुल्लाह ने दी जानकारी

नई दिल्ली: भारत से पाकिस्तान गई (went from india to pakistan) अंजू के वीजा की अवधि को पड़ोसी मुल्क ने अगले एक साल तक के लिए बढ़ा दिया है. खुद नसरुल्लाह (Nasrullah) ने इस बात की जानकारी दी है. नसरुल्लाह ने सोमवार को कहा कि वह अंजू के वीजा की अवधि को बढ़ाने के लिए आंतरिक मंत्रालय (interior Ministry) गया हुआ था. जहां, उसने अंजू के वीजा को अगले एक साल तक के लिए बढ़ाने का अनुरोध किया है. उसने कहा कि वीजा को बढ़ाने के लिए उससे जो दस्तावेज मांगे गए थे, जिसे उपलब्ध कराए जाने के बाद सरकार ने अंजू का वीजा एक साल के लिए बढ़ा दिया है. हालांकि, पेपर मिलने में 10 दिन का समय लगेगा.

दरअसल, पाकिस्तानी नागरिक नसरूल्ला और राजस्थान की रहने वाली अंजू के बीच 2019 में फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी, इसके बाद दोनों के बीच में बातचीत शुरू हुई थी. पिछले महीने में उस समय कहानी में नया मोड़ आ गया जब अंजू वैध वीजा पर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के ऊपरी दीर जिले में स्थित नसरुल्लाह के गांव पहुंच गई. जहां, उसने नसरुल्लाह के साथ शादी भी रचा ली है जबकि अंजू पहले से ही शादीशुदा है और दो बच्चे भी हैं और पति का नाम अरविंद है. 34 साल की अंजू का जन्म उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव में हुआ था और पाकिस्तान जाने से पहले तक वो राजस्थान के अलवर जिले अपने बच्चों के साथ रहती थी.


कुछ दिन पहले अंजू के कई वीडियो भी सामने आए थे जिसे प्री वेडिंग फोटोशूट बताया गया था. वीडियो में अंजू अपने पति नसरुल्लाह के साथ अलग-अलग पोज में नजर आई थी. इसके बाद खबर यह भी आई कि अंजू ने इस्लाम धर्म को स्वीकार कर लिया है. वीडियो के बाद ही अंजू और नसरुल्लाह के बीच शादी की बात सामने आई थी. कानूनी तौर पर अंजू का वीजा 20 अगस्त को खत्म हो रहा है ऐसे में उससे पहले ही नसरुल्लाह ने अवधि को बढ़ाने के लिए सरकार से संपर्क किया.

इधर अंजू के पहले पति अरविंद ने जयपुर के फूलबाग पुलिस थाने में नसरुल्लाह के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. अरविंद की शिकायत के आधार पर पुलिस ने नसरुल्लाह के खिलाफ आईपीसी की धारा 366 व 494, 500, 506 के तहत मामला दर्ज किया है. अरविंद ने दावा किया है कि अभी तक दोनों का तलाक नहीं हुआ है ऐसे में वह सीमा पार के शख्स से शादी नहीं कर सकती है.

कुछ दिन पहले अंजू और अरविंद के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग भी सामने आई थी. जिसमें दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए नजर आए थे. अंजू ने अरविंद पर आरोप लगाया था कि उसका व्यवहार ठीक नहीं था. हालांकि, अरविंद ने भी उसी लहजे में अंजू को जवाब देते हुए कहा था कि वो तो पाकिस्तान चली गई लेकिन किसी को बताया तक नहीं.

Share:

Next Post

7 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

Mon Aug 7 , 2023
1. नूंह में सरकार का ताबड़तोड़ एक्शन: अब तक 753 निर्माण पर चला बुलडोजर हरियाणा (Haryana) के नूंह में हिंसा के बाद राज्य सरकार का बुलडोजर एक्शन जारी है. हिंसा प्रभावित नूंह में प्रशासन ने एक होटल (Hotel) समेत कई अवैध संरचनाओं पर बुलडोजर चला दिया. आरोप है कि नूंह में शोभायात्रा के दौरान जब […]