बड़ी खबर

अन्नाट्ठे ने कमाए 150 करोड़, सूर्यवंशी ने सिर्फ 50 करोड़


चेन्नई। रजनीकांत (Rajnikant) की फिल्म अन्नाट्ठे (Annaatthe) ने कमाए 150 करोड़ (Earned 150 crores), जबकि अक्षय कुमार (Akshy kumar) की फिल्म सूर्यवंशी (Suryavanshi) सिर्फ 50 करोड़ (Only 50 crores) ही कमा पाई।


दीपावली के मौके पर पूरी तरह से खुले भारतीय सिनेमाघरों में फिल्मों के प्रदर्शन का सिलसिला शुरू हो गया है। दर्शकों को लेकर चल रहे संशय को दर्शकों की उपस्थिति ने पूरी तरह से दूर कर दिया है। सिनेमाघरों में दर्शकों की लम्बी कतारें देखने को मिल रही हैं। विशेषकर दक्षिण भारत में जहाँ पर रजनीकांत की फिल्म अन्नाट्ठे और विशाल आर्या की फिल्म एनिमी का प्रदर्शन हुआ है। इन दोनों फिल्मों को वहाँ के दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है।

रजनीकांत अंतिम बार दरबार में नजर आए थे। 76 वर्षीय इस सितारे को युवाओं की तरह फिल्म में एक्शन करते हुए देखना आश्चर्यचकित करता है। दर्शक आज भी रजनीकांत को युवा ही समझता है, जिसके चलते सिनेमाघर हाउसफुल जा रहे हैं। अन्नाट्ठे में सुपरस्टार रजनीकांत, प्रकाश राज, कीर्ति सुरेश और नयनतारा की भी मुख्य भूमिकाएँ हैं। लोगों को फिल्म से खासी उम्मीदें थीं और फिल्म लोगों की उम्मीदों पर खरा उतर रही है। भले ही फिल्म को समीक्षकों से मिले जुले रिव्यूज मिले हैं, लेकिन दर्शकों के लिए तो रजनीकांत का नाम ही काफी है। यही वजह है कि रजनीकांत की अन्नाट्ठे ने प्रदर्शन के बाद से कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं।

Share:

Next Post

पाकिस्तान मरीन ने किया 6 भारतीय मछुआरों का अपहरण, फायरिंग में 1 की मौत

Sun Nov 7 , 2021
गांधीनगर। पाकिस्तान मरीन (Pakistan Marine) ने रविवार को 1 भारतीय बोट के साथ 6 भारतीय मछुआरों का अपहरण(6 Indian fishermen kidnapped) किया है. मछुआरों ने जानकारी दी है कि इस दौरान पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से अंधाधुंध गोलीबारी(firing) भी की गई. जिसमें एक मछुआरे की मौत (death of a fisherman) हो गई और एक व्यक्ति […]