देश मध्‍यप्रदेश

उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, खंडवा सहित तीनों विधानसभा सीटों पर, 30 अक्टूबर को मतदान और 2 नवंबर को परिणाम

नई दिल्ली।  मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की खंडवा (Khandwa) लोकसभा (Lok Sabha) और 3 विधानसभा (Vidhan Sabha) सीटों पर होने वाले उपचुनाव (Bye-election) के लिए चुनाव आयोग  (Election Commission) ने आज तिथि का ऐलान कर दिया। आयोग के अनुसार 30 अक्टूबर को मतदान (Voting) होगा, जबकि 2 नवंबर को मतगणना ( Counting) होगी। मध्यप्रदेश में खंडवा लोकसभा के साथ ही पृथ्वीपुर (Prithvipur), जोबट (Jobat) और रैगांव (Raigaon) विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। सांसद नंदकुमारसिंह चौहान (MP Nandkumar Singh Chauhan) के निधन से खंडवा लोकसभा सीट रिक्त हुई है।
कुछ दिन पहले ही जबलपुर हाईकोर्ट (Jabalpur High Court) ने उपचुनाव टालने के लिए लगी याचिका (Petition) को खारिज कर दिया था, जिसके बाद से ही अटकलें लगना शुरू हो गई थीं कि आयोग किसी भी क्षण चुनाव तिथि का ऐलान कर देगा। यह उपचुनाव कई राजनीतिक दलों के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। देशभर में कृषि कानून (Agricultural Law) के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। इन उपचुनाव से यह भी तय हो जाएगा कि आंदोलन का चुनाव पर कितना असर हुआ है।


14 राज्यों की 3 लोकसभा और 30 विधानसभा सीटों पर डाले जाएंगे वोट
चुनाव आयोग (Election Commission)  ने मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के साथ ही 14 राज्यों में होने वाले उपचुनाव की तिथियों का ऐलान किया है। देश की 3 लोकसभा और 30 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (Bye-election)  होना है। सभी जगह एक ही दिन 30 अक्टूबर को मतदान होगा और 2 नवंबर को परिणाम आएंगे।

Share:

Next Post

उपचुनाव से पहले हिंसा: भाजपा नेताओं की मांग- भवानीपुर में लगे धारा 144, मतदान केंद्र पर हो केंद्रीय बलों की तैनाती

Tue Sep 28 , 2021
कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) की हाई प्रोफाइल सीट भवानीपुर (High Profile Seat Bhawanipur) में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेता दिलीप घोष (Dilip Ghosh) पर हमला के बाद से राजनीति (Politics) तेज हो गई है। भाजपा के कई नेता जहां उपचुनाव को टालने की मांग कर रहे हैं वहीं स्वप्न […]