बड़ी खबर व्‍यापार

आम आदमी को महंगाई का एक और झटका, LPG कनेक्‍शन लेना भी हुआ महंगा, अब देने होंगे इतने रुपये

नई दिल्‍ली। अगर आप नया रसोई गैस कनेक्‍शन (LPG Gas Connection) लेने का प्‍लान कर रहे हैं तो यह खबर आपको झटका देगी. जी हां, पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू गैस के नए कनेक्शन की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है. पहले एक स‍िलेंडर का कनेक्‍शन लेने के ल‍िए 1450 रुपये देने होते थे. लेक‍िन अब इसके ल‍िए 750 रुपये ज्‍यादा यानी 2200 रुपये देने होंगे.

दो स‍िलेंडर के ल‍िए 4400 रुपये स‍िक्‍यो‍र‍िटी
दरअसल, पेट्रोल‍ियम कंपन‍ियों (petroleum companies) की तरफ से 14.2 किलोग्राम वजन वाले गैस सिलेंडर के कनेक्‍शन पर प्रत‍ि स‍िलेंडर 750 रुपये का इजाफा (increase) क‍िया है. यद‍ि आप दो स‍िलेंडर वाला कनेक्‍शन लेते हैं तो आपको 1500 रुपये का अत‍िर‍िक्‍त भुगतान करना होगा. यानी आपको इसके ल‍िए 4400 रुपये स‍िक्‍यो‍र‍िटी के रूप में देने होंगे. पहले इसके ल‍िए 2900 रुपये देने होते थे. कंपन‍ियों की तरफ से क‍िया गया यह बदलाव 16 जून से प्रभावी होगा.



रेग्युलेटर के लिए अब देने होंगे 250 रुपये
इसी तरह रेग्युलेटर के लिए आपको 150 रुपये की जगह 250 रुपये खर्च करने होंगे. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि 5 किलो के सिलेंडर की सिक्योरिटी अब 800 की बजाय 1150 कर दी गई है.

उज्ज्वला योजना पर भी महंगाई की मार
केंद्र सरकार की महत्‍वाकांक्षी योजना ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना'(‘Prime Minister Ujjwala Yojana’) के ग्राहकों को भी नई दरें लागू होने से झटका लगेगा. उज्ज्वला योजना के ग्राहक यद‍ि अपने कनेक्शन पर सिलेंडर को डबल कराते हैं तो दूसरे सिलेंडर के ल‍िए बढ़ी हुई स‍िक्‍योर‍िटी जमा करनी होगी. हालांक‍ि, किसी को नया कनेक्शन मिलता है तो उसे सिलेंडर की सिक्योरिटी की पहले वाली ही देनी होगी.

क‍िस मद में क‍ितने रुपये
नान सब्सिडी गैस सिलेंडर की कीमत—1065 रुपये
स‍िलेंडर के ल‍िए सिक्योरिटी राशि—-2200 रुपये
रेग्युलेटर के लिए सिक्योरिटी—250 रुपये
पासबुक के लिए—-25 रुपये
पाइप के लिए—-150 रुपये

अब 3690 रुपये में म‍िलेगा नया कनेक्शन
यद‍ि अब आप एक स‍िलेंडर वाला नया गैस कनेक्शन लेने जाते हैं तो इसके ल‍िए आपको 3690 रुपये का भुगतान करना होगा. यद‍ि आप चूल्‍हा लेना चाहते हैं तो इसके ल‍िए अलग से पैसे देने होंगे. रसोई गैस की लगातार बढ़ती कीमतों के बीच कनेक्शन महंगा होने से लोगों को झटका लगा है.

Share:

Next Post

चीन में काम करने वाले भारतीयों के लिए खुशखबरी, दो साल बाद ड्रैगन ने हटाया वीजा प्रतिबंध

Wed Jun 15 , 2022
नई दिल्‍ली । चीन (China) ने कोरोना महामारी (corona Epidemic) के मद्देनजर लगाए गए सख्त वीजा (Visa) प्रतिबंधों के चलते दो साल से अधिक समय से भारत में फंसे भारतीय प्रोफेशनल्स (Indian Professionals) और उनके परिजनों को वीजा जारी करने की योजना का ऐलान किया है। इसके अलावा चीन सरकार (Chinese government) चीनी यूनिवर्सिटी में […]