इंदौर। पूर्व पार्षद अनवर दस्तक (Former Councilor Anwar Dastak) के खिलाफ खजराना पुलिस ने एक और केस दर्ज किया है। इसके पहले खजराना और चंदन नगर थाने (Khajrana and Chandan Nagar Police Stations) में उसके खिलाफ दो केस दर्ज हो चुके हैं। दोनों मामलों में पुलिस ने उस पर पांच-पांच हजार का इनाम घोषित कर रखा है। कुछ समय पहले एक महिला ने खजराना थाने में पूर्व पार्षद अनवर दस्तक के खिलाफ रेप का केस दर्ज करवाया था। इसके बाद उसके खिलाफ चंदन नगर थाने में बच्चे के अपहरण का केस दर्ज किया गया था।
दोनों मामलों में वह फरार चल रहा है। एडीसीपी राजेश व्यास ने बताया कि उसके खिलाफ कल खजराना थाने में एक और केस दर्ज किया गया है। वह फरियादी महिला को देवास में धमकी दे रहा था। महिला की रिपोर्ट पर धमकी देने की धाराओं में उसके खिलाफ रात में केस दर्ज किया गया। मामला देवास का होने से केस जीरो पर दर्ज कर देवास पुलिस को भेजा जा रहा है। इसके अलावा दोनों मामलों में पांच-पांच हजार का इनाम घोषित होने के बाद पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच की टीम भी उसकी तलाश में लगाई गई है। जल्द ही पुलिस उसको गिरफ्तार कर लेगी।
मुंबई। फिल्म मेकर साजिद खान जब से ‘बिग बॉस 16’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए हैं, तब से ही सोशल मीडिया पर उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई जा रही है। #मीटू के दौरान साजिद खान पर कई अभिनेत्रियों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। वहीं, अब भोजपुरी सिनेमा की क्वीन रानी चटर्जी ने भी […]
50 पेज का जवाब हाईकोर्ट में प्रस्तुत कर निगम ने देनदारी से झाड़ा पल्ला… 169 करोड़ मजदूरों के हैं अभी बकाया इंदौर। हुकमचंद मिल के मजदूर सालों से अपनी जमा पूंजी हासिल करने की लड़ाई लड़ रहे हैं। कल भी लगभग 1400 मजदूर और उनके परिजन मिल प्रांगण में जमा हुए और बड़े आंदोलन का […]
निगम का भारी अमला आज सुबह से भारी-भरकम मशीनों के साथ जुटा इंदौर। जवाहर मार्ग (Jawahar Marg) से साउथतोड़ा (Southtoda) होते हुए चंद्रभागा पुल (Chandrabhaga Bridge) तक बनने वाली 20 करोड़ रुपए की सडक़ का पिछले दिनों निगम ने काम शुरू किया था। इस सडक़ (Road) को लाइफलाइन ( Lifeline) नाम दिया गया, वहीं दूसरे […]
146 केंद्रों पर होगी परीक्षा, 24 अतिसंवेदनशील केंद्रों पर विशेष निगाहें.. कल से कक्षा 12वीं की परीक्षा शुरू होगी, 18 से 10 वीं की इंदौर। माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board of Secondary Education) की वार्षिक परीक्षाएं पहली बार फरवरी माह में शुरू हो रही है। 17 फरवरी से कक्षा 12वीं की परीक्षा प्रारंभ होगी। पहला प्रश्न […]